छांगुर बाबा के बाद अब भतीजे सबरोज पर चला बुलडोजर, आधे घंटे में मकान हुआ मलबा,
जानें पूरा मामला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Chhangur Baba News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों धर्मांतरण के मामलों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सख्त है। छांगुर बाबा धर्मांतरण सिंडिकेट का खुलासा होने के बाद लगातार एक्शन लिया जा रहा है। आगरा, अलीगढ़ के बाद अब बलरामपुर का नाम भी इन मामलों में जुड़ गया है। यहां छांगुर बाबा के भतीजे सबरोज पर बुलडोजर चला दिया गया है। आरोप है कि उसने गांव की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाया था। सबरोज फिलहाल एटीएस की गिरफ्त में है और जेल में बंद है। प्रशासन ने उसे कई बार नोटिस दिया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला, तो आखिरकार कार्रवाई की गई।
छांगुर की कोठी के बाद अब भतीजे का गिराया घर
सबरोज का मकान रेहरा माफी गांव में स्थित था, जो छांगुर की आलीशान कोठी से सिर्फ 1 किलोमीटर की दूरी पर है। पहले छांगुर की कोठी पर बुलडोजर चला था, अब उसी तर्ज पर सबरोज के घर को भी गिरा दिया गया। 19 जुलाई को एटीएस ने सबरोज को गिरफ्तार किया था और तभी से उस पर कार्रवाई की तैयारी चल रही थी। कार्रवाई के दिन सुबह उतरौला कोतवाली की पुलिस फोर्स, सीओ राघवेंद्र सिंह और एएसपी विशाल पांडे मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसडीएम सत्यपाल प्रजापति और तहसील की टीम दो बुलडोजर लेकर आई। करीब 11 बजे कार्रवाई शुरू हुई और दो बुलडोजरों ने 7 मिनट में छत तोड़ दी और 10 मिनट में दीवारें। अंत में पिलर भी उखाड़ दिए गए। कुल मिलाकर सिर्फ 20-25 मिनट में मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया।
तीन बार मिला था नोटिस
प्रशासन ने बताया कि सबरोज को पहले ही तीन बार नोटिस दिया गया था। आखिरी नोटिस 18 जुलाई को दिया गया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। घर करीब 300 स्क्वायर फीट में बना था, जिसमें एक कमरा, किचन और बरामदा था। बता दें कि सबरोज की पत्नी और दो बच्चे (10 और 6 साल के) हैं। पड़ोसियों के मुताबिक, बुलडोजर कार्रवाई से पहले ही पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई थी।
डीएम और एसपी ने दी कड़ी चेतावनी
कार्रवाई के बाद डीएम पवन अग्रवाल और एसपी विकास कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने साफ कहा कि यह पूरी कार्रवाई नियमानुसार की गई है। यदि छांगुर गैंग के अन्य लोगों की भूमिका भी सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।