जहां लोग पानी के लिए तरसते हैं, वहां बिना छुए हैंडपंप से निकल रहा पानी…
वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
29 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र को अक्सर सूखे और जल संकट से जूझते इलाके के तौर पर जाना जाता है। गर्मियों में यहां के गांवों में पानी के लिए हाहाकार मच जाता है। कई बार तो लोगों को एक-एक बाल्टी पानी लाने के लिए मीलों चलना पड़ता है। लेकिन इस बार झांसी जिले के कई ग्रामीण इलाकों में एक हैरान करने वाली स्थिति सामने आई है। यहां कुछ गांवों में हैंडपंप से बिना किसी प्रयास के, खुद-ब-खुद पानी निकल रहा है। बाहर से आए लोग जब इस नजारे को देखते हैं, तो चकित रह जाते हैं। हालांकि यह कोई चमत्कार नहीं, बल्कि इसके पीछे वैज्ञानिक कारण छिपा है।
बारिश से बढ़ा जलस्तर
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है, बल्कि हर साल बरसात के मौसम में ऐसा होता है। जब अच्छी बारिश होती है, तो भूजल स्तर यानी वाटर लेवल तेजी से ऊपर आ जाता है। इससे जमीन के नीचे ट्यूबवेल और हैंडपंपों पर दबाव बनता है, जिसके चलते पानी अपने आप ऊपर आकर बहने लगता है। लोग बताते हैं कि बरसात के दिनों में बिना हैंडपंप चलाए ही पानी धारा की तरह निकलता रहता है।
जलधाराएं भरने से बनती है यह स्थिति
जल विशेषज्ञों के अनुसार, यह स्थिति एक्विफर यानी जमीन के नीचे की जलधाराएं पूरी तरह भर जाने के कारण बनती है। जब पानी का भंडारण स्तर अपनी सीमा तक पहुंच जाता है, तो अधिक दबाव के कारण पानी बाहर निकलने लगता है। यह नजारा ग्रामीणों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, खासकर उस बुंदेलखंड में जहां हर साल पानी को लेकर हाहाकार मचता है।
संरक्षण पर दिया जोर
हालांकि विशेषज्ञों ने चेतावनी भी दी है कि इस तरह के जल संसाधन का समझदारी से उपयोग और संरक्षण जरूरी है। मानसून के इस वरदान को अगर सहेजा जाए, तो आने वाले सूखे महीनों में यही पानी जीवनदायक बन सकता है। यह घटना इस ओर भी इशारा करती है कि यदि जल संचयन और भूजल रिचार्ज की योजनाओं को सही ढंग से लागू किया जाए, तो बुंदेलखंड जैसे इलाके भी जल संकट से काफी हद तक उबर सकते हैं।