बुर्के वाली महिला ने थामा बैट, जड़ा क्लासिकल छक्का,
लोग बोले – कोहली भी इतना स्ट्रेट नहीं खेलता
27 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: आज के दौर में सोशल मीडिया ऐसे वीडियो से भरा पड़ा है, जो आम जिंदगी के खास पलों को वायरल कर देते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बुर्का पहने एक लड़की ने गली क्रिकेट के दौरान ऐसा शॉट मारा कि लोग उसकी तुलना विराट कोहली और एमएस धोनी से करने लगे। खास बात यह है कि यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन नहीं कर रहा, बल्कि यह बताता है कि क्रिकेट का जुनून एशिया के कोने-कोने तक फैला है चाहे वह भारत हो या यूएई।
बुर्के में लड़की का दमदार छक्का
वायरल वीडियो में रात का समय है और एक शानदार इमारत के पास गली में क्रिकेट खेला जा रहा है। कई लड़के मैदान में मौजूद हैं लेकिन बैटिंग की कमान एक बुर्का पहने लड़की ने संभाली हुई है। जैसे ही बॉलर गेंद फेंकता है, वह लड़की एक दमदार और क्लासिकल स्ट्रेट ड्राइव लगाकर सीधा छक्का जड़ देती है। शॉट इतना शानदार होता है कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं।
बिलकुल प्रोफेशनल की तरह खेली शॉट
लड़की का बैटिंग स्टाइल और शॉट मारने का तरीका यह दिखाता है कि वह केवल शौकिया खिलाड़ी नहीं है। उसका स्टांस, टाइमिंग और फॉलो थ्रू बिल्कुल एक प्रशिक्षित क्रिकेटर जैसा था। यह सिर्फ कोई तुक्का नहीं बल्कि एक सही टेक्निक से मारा गया छक्का था। इससे यह भी साफ होता है कि वह न सिर्फ क्रिकेट देखती है, बल्कि उसे अच्छे से खेलना भी जानती है।
सोशल मीडिया पर मचा धमाल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @artist_kpk_haripur नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जो यूएई की एक आर्टिस्ट हाफिजा का है। उन्होंने वीडियो में लिखा मुझे बताइए मेरी बैटिंग कैसी है। इसके बाद वीडियो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब तक इसे 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज़, 28 लाख लाइक्स और 23 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं।
लोगों ने दिए मजेदार नाम
वीडियो पर आए कमेंट्स भी उतने ही मजेदार हैं। किसी ने लड़की को थाला नहीं खाला फॉर द रीज़न कहा, तो किसी ने एमएस फातिमा - अनटोल्ड स्टोरी बताया। किसी ने उसका नाम शाहिदा अफरीदी रख दिया तो किसी ने आपि डि विलियर्स। कुछ लोग तो यह तक कहने लगे कि कौन जाने नकाब के पीछे बाबर आज़म हो।
क्रिकेट का जुनून और सोशल मीडिया की ताकत
यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जुनून है। और जब यह जुनून क्रिएटिविटी और आत्मविश्वास से जुड़ जाता है, तो वह लाखों दिल जीत लेता है। चाहे खिलाड़ी महिला हो, बुर्का पहने हो या गली का मैदान हो।