आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर चलती कार में लगी भीषण आग,
चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
1 months ago
Written By: ANIKET PRAJAPATI
आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। चलती हुई कार में अचानक आग लग गई, लेकिन गनीमत यह रही कि समय रहते कार सवार ने समझदारी दिखाते हुए वाहन को सड़क किनारे रोक दिया और बाहर निकल आया। कुछ ही पलों में पूरी कार लपटों में घिर गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
चलती कार से अचानक उठने लगा धुआं
यह घटना गुरुवार रात करीब पौने नौ बजे की बताई जा रही है। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के नवीन गल्ला मंडी के पास हाईवे पर चल रही एक कार से अचानक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते कार के आगे के हिस्से में आग की लपटें दिखाई देने लगीं। चालक ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए कार को सड़क किनारे रोका और तुरंत बाहर निकल गया।
कुछ ही मिनटों में धूं-धूं कर जली पूरी कार
जैसे ही चालक नीचे उतरा, कुछ ही सेकंड में कार से तेज लपटें उठने लगीं। हाईवे पर गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने भी अपनी गाड़ियां रोक दीं। वहां अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने पास आकर मदद की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कोई पास नहीं जा सका। थोड़ी ही देर में पूरी कार धूं-धूं कर जलने लगी।
फायर ब्रिगेड पहुंची, लेकिन कार बचाना मुश्किल रहा
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग इतनी फैल चुकी थी कि कार को बचाना संभव नहीं था। टीम ने आग पर काबू पाने के बाद पूरे इलाके को सुरक्षित किया। इस घटना के दौरान किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग की आशंका
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। पुलिस ने बताया कि वाहन चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और वाहन मालिक से पूछताछ की जा रही है।
इसे भी देखें...