चंदौली में 2 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, राजस्थान का युवक पकड़ाया,
पुलिस कर रही सप्लाई रिसिपिएंट की तलाश
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक तस्कर को भारी मात्रा में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है। आरोपी की हिरासत में पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हेरोइन की डिलीवरी जिले में किसे और कहां होनी थी। यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के प्रयासों को और मजबूत करती है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
एसपी आदित्य लांग्हे ने जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाने का सख्त निर्देश दिया है। इसी दिशा में मुगलसराय पुलिस को हेरोइन तस्करी से जुड़ी गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मानसरोवर पोखरे के पास घेराबंदी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके बैग की तलाशी ली। तलाशी में बैग से 2 पैकेट हेरोइन और 1,000 रुपये नकद बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू की।
गिरफ्तार आरोपी और पूछताछ
सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सीताराम भील है और वह राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह राजस्थान से एक अज्ञात व्यक्ति के कहने पर हेरोइन लेकर चंदौली आया था। उसने बताया कि वह यह हेरोइन किसी व्यक्ति को देने वाला था।
कानूनी कार्रवाई और जांच
सीओ ने कहा कि बरामद हेरोइन की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। पुलिस आरोपी से पूछताछ के साथ-साथ अन्य कानूनी कार्रवाई भी कर रही है। जिले की पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी पर नजर बनाए हुए है और इस तरह की कार्रवाईयों से नशे की रोकथाम और तस्करी को रोकने में मदद मिल रही है।