ये मेरा अंतिम अलविदा… शोषण का आरोप लगाने वाली पीएचडी स्कॉलर रोहिणी ने की आत्महत्या की धमकी,
मामला चंद्रशेखर से जुड़ा
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: यूपी की नगीना सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी (ASP) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उन पर शोषण का आरोप लगाने वाली इंदौर (मध्य प्रदेश) की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने अब सोशल मीडिया पर खुदकुशी की धमकी दी है। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लगातार कई पोस्ट लिखे। इन पोस्ट में उन्होंने सांसद पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा आप सब को मेरा अंतिम अलविदा, आज ही तेरे नाम का जहर खाऊंगी। तूने मुझे खत्म कर दिया।
पीएम को टैग कर लगाए गंभीर आरोप रोहिणी ने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएम ऑफिस को भी टैग किया। उन्होंने लिखा कि उनकी बात किसी ने नहीं सुनी और सभी लोग आरोपी का साथ देते रहे। रोहिणी ने लिखा, मेरी लाश भी भारत वापस मत लाना। किसी ने मेरी मदद नहीं की। तुम सबको मेरा अंतिम अलविदा। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि चंद्रशेखर को बचाने की कोशिश की जा रही है।
शिकायतें और रिश्ते की दरार इससे पहले डॉ. रोहिणी ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) और सोशल मीडिया पर भी शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि चंद्रशेखर ने तीन साल तक चले रिश्ते में उन्हें धोखा दिया और उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि चंद्रशेखर उन्हें रात में रो-रोकर परेशान करता और धमकी देता कि अगर उन्होंने रिश्ता तोड़ा तो वह खुदकुशी कर लेंगे। रोहिणी ने कहा कि “उस दिन मर जाता तो अच्छा होता।
गंभीर आरोप और निजी जिंदगी का विवाद डॉ. रोहिणी ने आगे दावा किया कि चंद्रशेखर ने उनसे शादी का झांसा देकर संबंध बनाए और उनकी निजी तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। उन्होंने यह भी कहा कि सांसद ने अपनी शादीशुदा स्थिति उनसे छिपाई थी। रोहिणी, जो कि वाल्मीकि समुदाय से हैं, इस समय स्विट्जरलैंड में पीएचडी कर रही हैं। उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद चंद्रशेखर का व्यवहार पूरी तरह बदल गया।