2003 की वोटर लिस्ट अब घर बैठे चेक करें:
यूपी में SIR अभियान के तहत शुरू हुई नई सुविधा
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
उत्तर प्रदेश में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के दौरान अब मतदाताओं को 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के लिए न तो सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत है और न ही बीएलओ का इंतजार करना पड़ेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि अब हर नागरिक घर बैठे सिर्फ तीन आसान स्टेप में यह पता कर सकता है कि उसका नाम या उसके परिवार के किसी सदस्य का नाम 2003 की पुराने वोटर लिस्ट में मौजूद है या नहीं। चुनाव आयोग का यह कदम प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाने की दिशा में बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
कैसे चेक करें 2003 की मतदाता सूची? मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदाता अपने मोबाइल या कंप्यूटर से वेबसाइट voters.eci.gov.in खोलें। होम पेज पर “Search Your Name in Last SIR” का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद “Search by Elector Details” टैब चुनें।अब मतदाता को अपना नाम, पिता/पति का नाम, जन्म तिथि और जिला भरना होगा। इसके बाद सर्च बटन दबाते ही तुरंत स्क्रीन पर यह जानकारी दिख जाएगी कि आपका नाम 2003 की लिस्ट में है या नहीं।यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और किसी भी नागरिक के लिए 24 घंटे उपलब्ध है।
4 दिसंबर अंतिम तारीख, फॉर्म जमा कराना जरूरी अधिकारियों के अनुसार, जिन मतदाताओं का नाम 1 जनवरी 2003 की अर्हता तिथि वाली सूची में है, उन्हें अपना गणना प्रपत्र (फॉर्म) सही-सही भरकर 4 दिसंबर 2025 तक अपने क्षेत्र के बीएलओ को जमा करना होगा। चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि SIR प्रक्रिया पारदर्शी है और समय पर फॉर्म जमा करने से आगामी मतदाता सूची में नाम जोड़ने या सुधार में कोई समस्या नहीं आएगी।
मतदाताओं से अपील—सुविधा का लाभ उठाएं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जनता से अपील की कि सभी लोग समय पर अपना नाम चेक करें और फॉर्म जमा करें। बीएलओ घर-घर जाकर भी फॉर्म भरवा रहे हैं, लेकिन जो लोग खुद ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं, उनके लिए यह तरीका सबसे आसान और तेज है।यह सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए मददगार है जिन्हें सरकारी दफ्तरों में बार-बार जाने में कठिनाई होती है।