चेन्नई में सुहागरात से इनकार पर दूल्हे ने दुल्हन पर किया हथौड़े से हमला,
आरोपी फरार
1 months ago Written By: Aniket prajapati
चेन्नई से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस को भी हिलाकर रख दिया है। शादी के कुछ घंटों बाद ही सुहागरात को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने इतना विकराल रूप ले लिया कि मामला हत्या के प्रयास तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि दुल्हन ने पहली रात शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया, जिसके बाद गुस्से में आए दूल्हे ने अपनी पत्नी पर हथौड़े से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि गंभीर रूप से घायल दुल्हन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह इलाज करा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शादी के बाद घर में हुआ स्वागत, फिर हुआ बड़ा विवाद यह घटना पुरासैवक्कम के पार्थसारथी स्ट्रीट की है। यहां रहने वाले ऑगस्टीन जोशुआ ने एक वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से तिरुवल्लूर की 24 वर्षीय युवती से संपर्क किया था। दोनों पहली मुलाकात में ही एक-दूसरे को पसंद करने लगे और परिवार की मौजूदगी में 23 नवंबर को शादी कर ली। दुल्हन के परिवार ने दहेज न लेने पर खुशी जताई और शादी धूमधाम से संपन्न हुई। सभी रस्मों के बाद नवविवाहित दंपती को जोशुआ के घर लाया गया, जहां परिजनों ने उनका स्वागत किया।
सुहागरात से इनकार पर दूल्हा भड़का, हथौड़े से हमला जब रात को दोनों अपने कमरे में गए, तो दुल्हन ने अरेंज मैरिज होने के कारण पहले बातचीत कर समझ बढ़ाने की इच्छा जताई। लेकिन दूल्हा तुरंत संबंध बनाने पर जोर देने लगा। दुल्हन के इनकार करते ही जोशुआ आगबबूला हो गया। वह दूसरे कमरे से हथौड़ा लाया और पत्नी के सिर और शरीर पर वार कर दिया। हमले के बाद वह खून से लथपथ बेहोश होकर गिर गई। जोशुआ यह समझकर कि उसकी पत्नी मर चुकी है, वहां से फरार हो गया।
ससुराल वालों ने बचाई जान, पुलिस कर रही तलाश अगली सुबह जब परिजन कमरे में पहुंचे तो दुल्हन को खून से सनी हालत में देख दंग रह गए। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने आरोपित ऑगस्टीन जोशुआ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच में दुल्हन ने खुलासा किया है कि उसके पति के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध हैं। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।