शास्त्रीय संगीत के पंडित छन्नूलाल मिश्र की तबीयत गंभीर,
BHU अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी
1 months ago Written By: BHU अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी
Uttar Pradesh News: वाराणसी से बड़ी खबर सामने आई है। 89 वर्षीय पद्म विभूषण से सम्मानित शास्त्रीय गायक छन्नूलाल मिश्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। हार्ट से जुड़ी समस्या और खून की कमी के कारण उन्हें शनिवार को मिर्जापुर के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने एहतियातन उन्हें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) अस्पताल रेफर कर दिया। गायक के परिवार ने कहा है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और गंभीर हालात नहीं हैं।
पहले मिर्जापुर में चल रहा था इलाज मिर्जापुर में छन्नूलाल मिश्र का इलाज मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजीव कुमार और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम कर रही थी। अस्पताल की टीम ने उनकी हीमोग्लोबिन की कमी और बेड सोर्स जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज किया। हालांकि, स्थिति सामान्य थी, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया गया। प्रिंसिपल के निजी सहायक डॉ. राजेश बिंद ने कहा कि फिलहाल ज्यादा चिंता की बात नहीं है और यह केवल एहतियात के लिए किया गया कदम है।
बेटी ने दी जानकारी गायक की बेटी नम्रता मिश्र ने बताया कि उनके पिता लंबे समय से बेड सोर्स की समस्या से जूझ रहे हैं। कुछ दिन पहले उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और जांच में खून की कमी सामने आई। इसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब बीएचयू में विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है।
भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज छन्नूलाल मिश्र हिंदुस्तानी शास्त्रीय और अर्धशास्त्रीय संगीत के विख्यात कलाकार हैं। संगीत जगत में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें पद्म विभूषण से नवाजा गया है। देश-विदेश में उनकी गायकी की खासी लोकप्रियता है और कई छात्रों और संगीत प्रेमियों के लिए वह प्रेरणा स्रोत हैं। परिवार ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और गायक की सेहत के लिए प्रार्थना करें। डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर लगातार नजर रखे हुए है।