छठ पर्व के बाद यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए रेलवे की बड़ी तैयारी,
बिहार के 30 से ज्यादा स्टेशनों पर बनाए गए विशेष होल्डिंग एरिया
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: छठ महापर्व के समापन के बाद बिहार और आस-पास के राज्यों से लाखों यात्री अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना होंगे। इस भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। रेलवे ने बिहार और उसके आसपास के प्रमुख स्टेशनों पर विशेष होल्डिंग एरिया (Holding Area) बनाए हैं, ताकि स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित रखा जा सके और यात्रियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
30 से ज्यादा स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया तैयार पूर्व मध्य रेलवे की ओर से पटना, दानापुर, गया, मुजफ्फरपुर, सहरसा, जयनगर, बरौनी, हाजीपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, सकरी, मधुबनी, बापूधाम मोतिहारी, रक्सौल, समस्तीपुर, भागलपुर, जसीडीह, जमालपुर, कटिहार, जोगबनी, फारबिसगंज, पूर्णिया, किशनगंज, बारसोई, छपरा, सीवान सहित उत्तर प्रदेश के पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गोरखपुर, बनारस और बलिया जैसे स्टेशनों पर विशेष क्षेत्र बनाए गए हैं। इन जगहों पर यात्रियों को ट्रेन के प्रस्थान से पहले सुव्यवस्थित रूप से ठहराया जाएगा। रेलवे ने यह व्यवस्था इसलिए की है ताकि समय से पहले स्टेशन पहुंचने वाले यात्री सुरक्षित और आरामदायक माहौल में प्रतीक्षा कर सकें। ट्रेन के समय पर उन्हें कतारबद्ध तरीके से प्लेटफॉर्म तक पहुंचाया जाएगा, जिससे भीड़भाड़ या अफरा-तफरी की स्थिति न बने।
यात्रियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध इन विशेष होल्डिंग एरिया में यात्रियों की सुविधा के लिए बैठने की उचित व्यवस्था, साफ पेयजल, पंखे, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, पूछताछ केंद्र, रियल टाइम ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड और चिकित्सा सहायता बूथ जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यात्रियों को समय-समय पर अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए जरूरी सूचनाएं दी जा रही हैं, ताकि उन्हें अपनी ट्रेन और प्लेटफॉर्म की जानकारी आसानी से मिल सके।
सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान रेलवे ने सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी प्रमुख स्टेशनों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। हीट मैपिंग तकनीक के जरिए भी भीड़ की निगरानी की जा रही है। कुछ स्थानों पर एनजीओ और रेलवे के सहयोग से यात्रियों को भोजन और पानी भी वितरित किया जा रहा है। होल्डिंग एरिया में छठ के पारंपरिक गीत बजाए जा रहे हैं, जबकि कुछ जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पर्व की महिमा को भी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इन सभी व्यवस्थाओं का उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और व्यवस्थित यात्रा का अनुभव दिलाना है।