जिले में बढ़ी बाइक चोरी की वारदातें,
पुलिस ने 20 बाइक समेत गिरोह का किया पर्दाफाश
1 months ago Written By: Aniket prajapati
पिछले दो महीनों से जिले के कई इलाकों में अचानक बाइक चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी थीं। लोग परेशान थे और पुलिस भी लगातार मामले को सुलझाने में लगी थी। हर दूसरे दिन नए केस दर्ज हो रहे थे, जिससे साफ था कि कोई संगठित गिरोह सक्रिय है। पुलिस को मिले कुछ पुख्ता सुरागों के आधार पर जब एक युवक को हिरासत में लिया गया, तो पूरा राज खुलता चला गया। आरोपी ने पूछताछ में न सिर्फ चोरी की वारदातों को कबूला, बल्कि अपने साले और दो अन्य साथियों के नाम भी उजागर कर दिए। इस तरह पुलिस ने एक बड़े बाइक चोरी गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चारों आरोपी गिरफ्तार कुंडीपुरा पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 वर्षीय मंगल संतोष खरपुसे को गिरफ्तार किया। उसके पकड़ते ही मामले की परतें खुलने लगीं। उसने बताया कि वह अपने साले और दो दोस्तों के साथ मिलकर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी करता था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके साले प्रमोद पुरी (22), गगन (23) और सुधांशु (22) को भी गिरफ्तार कर लिया। यह गिरोह चांद, बिछुआ, चौरई, मोहखेड़ और बालाघाट सहित जिले के कई इलाकों में चोरी की वारदातें कर चुका था।
दो महीने में 20 बाइक चोरी, 17 लाख का नुकसान पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह ने पिछले दो महीनों में कुल 20 बाइक चोरी की थीं, जिनकी कीमत लगभग 17 लाख रुपये है। चोरी की गई सभी बाइक पुलिस ने बरामद कर ली हैं। ये बाइक अलग-अलग इलाकों से चोरी कर सुरक्षित ठिकानों पर छुपाई जाती थीं और मौका मिलने पर बेच दी जाती थीं।
चोरी की बाइक से रील बनाता था आरोपी गगन इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि आरोपी गगन चोरी की बाइक पर रील बनाता था। सोशल मीडिया पर वीडियो और स्टंट डालने का शौकीन गगन नंबर प्लेट हटाकर बाइक चलाता था और उस पर रील बनाकर अपलोड करता था। नई-नई बाइक पर वीडियो बनाने के लालच में वह इस गिरोह का हिस्सा बना था।