अलीगढ़ में CM योगी का सख्त एक्शन… कलेक्ट्रेट में अफसरों से की कड़ी पूछताछ,
SIR प्रोजेक्ट पर बड़े आदेश
4 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: अलीगढ़ में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक दिवसीय दौरा बेहद व्यस्त और चर्चाओं से भरा रहा। उनका हेलिकॉप्टर सुबह एएमयू के वेलेंगडर पवेलियन ग्राउंड पर लैंड हुआ, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचे। खास बात यह रही कि एएमयू परिसर में यह दूसरी बार है जब सीएम योगी का हेलिकॉप्टर उतरा है। इससे पहले वह कोरोना काल में यहां आए थे। अतीत में एएमयू में भाजपा के झंडे वाली गाड़ियों तक को रोक दिया जाता था, ऐसे में मुख्यमंत्री का यहां उतरना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। हेलिपैड से उतरने के बाद सीएम योगी सीधे कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने शहर से जुड़े प्रमुख अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।
स्मार्ट सिटी और एसआईआर प्रोजेक्ट की विस्तृत समीक्षा कलेक्ट्रेट में सीएम योगी की समीक्षा बैठक करीब से मॉनिटर की गई। इस बैठक में एसआईआर और स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। पिछले कुछ महीनों में अलीगढ़ के सातों विधायकों ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में हुए कामों को लेकर अनियमितताओं की शिकायत की थी। उनका आरोप था कि विकास कार्यों के नाम पर बंदरबांट हो रही है। इन्हीं शिकायतों के आधार पर मुख्यमंत्री ने सभी परियोजनाओं की स्थिति, गुणवत्ता और खर्च का ब्योरा अधिकारियों से मांगा। बैठक में सीएम योगी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और समय पर काम पूरा होना अनिवार्य है।
बरौली विधायक के बेटे की सगाई में शामिल होंगे सीएम समीक्षा बैठक समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। वह बरौली विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह के पुत्र हिमांशु सिंह की सगाई समारोह में उपस्थित होंगे। सुरक्षा एजेंसियों ने इस कार्यक्रम के लिए शहर में विशेष इंतजाम किए हैं।