सीएम योगी आज नोएडा दौरे पर: एयरपोर्ट निर्माण का निरीक्षण और सेक्टर-50 में निजी अस्पताल का लोकार्पण,
चार घंटे रहेगा रूट डायवर्जन
1 months ago Written By: Aniket prajapati
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (27 नवंबर) को गौतमबुद्ध नगर के दौरे पर रहेंगे। यहां वे सबसे पहले जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सेक्टर-50 में एक निजी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक रूट में अस्थायी बदलाव किया है ताकि यात्रियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। दोपहर से शाम तक करीब चार घंटे तक कई मुख्य रास्तों पर रूट डायवर्जन लागू रहेगा।
नोएडा एयरपोर्ट का अहम निरीक्षण सीएम योगी दोपहर 12:45 बजे हिंडन एयरपोर्ट, गाजियाबाद से हेलीकॉप्टर द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां उनका मुख्य फोकस टर्मिनल भवन और चल रहे निर्माण कार्य की विस्तृत समीक्षा करना होगा। यह दौरा इसलिए खास है क्योंकि एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि कई बार आगे बढ़ चुकी है। अक्टूबर में निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट को नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए थे। अब उद्घाटन की अंतिम तिथि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार तय की जाएगी।एयरपोर्ट परिसर में सीएम योगी अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। बताया गया है कि किसानों के मुद्दों, फ्लैट कब्जे में देरी और अन्य परियोजनाओं से जुड़े सवालों के संभावित जवाब भी तैयार किए गए हैं। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार एयरपोर्ट की समयबद्ध प्रगति के लिए दो बार समीक्षा बैठकें कर चुके हैं। DGCA और नागर विमानन महानिदेशालय की जांच पूरी होने के बाद यह दौरा और अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
अस्पताल का लोकार्पण और कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 2:50 बजे सेक्टर-50 स्थित एक निजी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
सीएम का कार्यक्रम शेड्यूल:
12:45 बजे: हिंडन एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा नोएडा एयरपोर्ट
एयरपोर्ट पर: टर्मिनल भवन और निर्माण कार्य का निरीक्षण
14:50 बजे: सेक्टर-50 में निजी अस्पताल का लोकार्पण
चार घंटे रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन सीएम के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक रूट बदले जाएंगे।इन प्रमुख रास्तों पर डायवर्जन रहेगा:चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी, फिल्म सिटी, महामाया फ्लाईओवर, जीरो प्वाइंट, सोरखा सेक्टर 113 से 79 चौक, सेक्टर 78 तिराहा, पृथला गोल चक्कर से सेक्टर-71 अंडरपास, सेक्टर-60, बरौला हनुमान मंदिर यू-टर्न।