सीएम योगी का बड़ा ऐलान: बाबा साहब की हर मूर्ति के आसपास बनेगी सुरक्षा दीवार,
संविदा कर्मियों को भी मिलेगी राहत
4 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े घोषणाएं कीं। हजरतगंज स्थित आंबेडकर महासभा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहब की मूर्तियों से शरारती तत्वों द्वारा छेड़छाड़ की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं। इसे रोकने के लिए सरकार एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। उन्होंने ऐलान किया कि अब प्रदेश में जहां भी बाबा साहब की प्रतिमाएं लगी हैं, वहां सुरक्षात्मक बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी। जिन मूर्तियों के ऊपर छत नहीं है, वहां जल्द छत भी बनाई जाएगी। सीएम ने कहा कि अगर कहीं कोई काम अधूरा है तो उसे भी पूरा कराया जाएगा।
मूर्ति सुरक्षा और संविदा कर्मियों के लिए बड़ी घोषणा कार्यक्रम में डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने सफाई कर्मियों की समस्याएं उठाईं। इस पर सीएम योगी ने बताया कि सरकार पहले ही निर्णय ले चुकी है। नए कॉरपोरेशन का गठन किया गया है और अगले 1–2 महीनों में सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी चतुर्थ श्रेणी संविदा कर्मियों को न्यूनतम मानदेय सरकार की ओर से मिले। सीएम ने कहा कि यह कदम सामाजिक न्याय की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज वंचित वर्गों को जो सुविधाएं और सम्मान मिल रहा है, वह बाबा साहब की प्रेरणा का ही परिणाम है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश नए भारत की ओर बढ़ रहा है। पंचतीर्थ का निर्माण और एससी-एसटी छात्रों के लिए नई छात्रवृत्ति योजनाएं उसी दिशा में बढ़ते कदम हैं।
सपा पर सीएम का प्रहार इस दौरान सीएम योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा हमेशा से ही आरक्षण और बाबा साहब के विचारों के विरोध में रही है। अखिलेश सरकार में दलित कर्मचारियों की पदोन्नति में आरक्षण खत्म कर दिया गया था और करीब दो लाख दलित कर्मचारियों को पदावनत किया गया था।
मायावती ने नोएडा रैली की रद्द बसपा सुप्रीमो मायावती ने 6 दिसंबर को नोएडा में प्रस्तावित अपनी रैली रद्द कर दी है। उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था के कारण आम लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। वह अपने आवास पर ही बाबा साहब को श्रद्धांजलि देंगी।
सपा ने कार्यक्रम रद्द होने पर जताई नाराजगी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 6 दिसंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की अनुमति न मिलने पर सपा ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। सांसद आर.के. चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह निर्णय अलोकतांत्रिक है और बाबा साहब के प्रति दुर्भावना दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ वोटों के लिए बाबा साहब का नाम लेती है।