बलरामपुर में सीएम योगी की सख्त चेतावनी,
बोले– हिंसा करने वालों का रास्ता सीधे नर्क
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बलरामपुर के घूघुलपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए दंगाइयों और उपद्रव करने वालों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि गजवा-ए-हिंद के नाम पर हिंसा करने वाले लोग नर्क का रास्ता खोज लें, क्योंकि उनकी सरकार किसी भी कीमत पर अराजकता बर्दाश्त नहीं करेगी। योगी ने साफ शब्दों में कहा कि अगर कोई बवाल करेगा तो उसका हाल बरेली जैसा होगा।
दंगाइयों को मिली कड़ी चेतावनी सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार में कानून का राज है और अपराधियों को किसी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति कानून हाथ में लेने की कोशिश करेगा तो उसका परिणाम गंभीर होगा। यहां तक कि जो लोग ड्रोन उड़ाकर या चोरी-छिपे डर फैलाने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने छांगुर जैसे लोगों का जिक्र कर कहा कि उन पर भी सख्त कार्रवाई होगी।
पिछली सरकार पर हमला योगी ने अपने संबोधन में पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उस समय दंगाइयों को छूट मिलती थी और प्रदेश में अराजकता का माहौल था, जिसकी वजह से निवेशक यूपी आने से डरते थे। लेकिन अब हालात बदल गए हैं और यूपी निवेश और विकास की राह पर तेजी से बढ़ रहा है।
बलरामपुर को विकास की सौगात सीएम योगी ने बताया कि बलरामपुर को 825 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बनने जा रहा है और जल्द ही अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज भी शुरू होगा। इससे जिले के लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा फायदा मिलेगा।
हिंसा करने वालों को न बख्शने का वादा अपने भाषण के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब प्रदेश विकास और खुशहाली की ओर बढ़ रहा है, तब कुछ लोग उपद्रव फैलाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने साफ किया कि ऐसे लोग अब नहीं बच पाएंगे। योगी ने कहा कि लाठियों के भूत बातों से नहीं मानते और जो लोग विकास की राह में बाधा डालेंगे, वे अपने ही विनाश का कारण बनेंगे।