लखनऊ में सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी लोगों की परेशानियां,
तत्काल कार्रवाई के निर्देश
2 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: राजधानी लखनऊ में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग अपनी-अपनी शिकायतें और परेशानियां लेकर पहुंचे थे। सीएम ने सभी की बात ध्यान से सुनी और आश्वासन दिया कि किसी भी पीड़ित की समस्या को अनसुना नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जन समस्याओं के समाधान में किसी तरह की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार लोगों को योजनाओं का लाभ समय पर देने और उनकी दिक्कतें दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सीएम ने कहा- समस्याओं के समाधान में न हो देरी जनता दर्शन में कुल 42 लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इनमें से पांच लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगा रहे थे। सीएम योगी ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि पहले अस्पताल से मरीजों का एस्टिमेट बनवाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार शुरुआत से ही आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता देती आई है। पैसे की कमी के कारण किसी की भी चिकित्सा प्रभावित नहीं होनी चाहिए।
पुलिस और अवैध कब्जे से जुड़ी शिकायतें जनता दर्शन में कई लोग पुलिस की लापरवाही और अवैध कब्जे से संबंधित शिकायतें भी लेकर पहुंचे। सीएम योगी ने सभी शिकायतों को तत्परता से सुना और संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि इन मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कार्रवाई के बाद शिकायतकर्ता से फीडबैक जरूर लिया जाए, ताकि उन्हें महसूस हो कि उनकी बात सुनी गई है।
आवास मांगने वालों को मिलेगी योजना का लाभ कार्यक्रम में कुछ लोग आवास की मांग लेकर भी पहुंचे। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों को बिना देरी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। जनता दर्शन के बाद अधिकारियों को दोबारा निर्देशित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जनता की समस्याएं ही सरकार की प्राथमिकता हैं और किसी भी स्तर पर लापरवाही सख्त कार्रवाई का कारण बनेगी।