गोरखपुर में NEET छात्र दीपक गुप्ता के परिवार से मिले CM योगी,
मां को दिया 5 लाख का चेक
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गोरखपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने उस परिवार से मुलाकात की, जिसने अपने बेटे को एक दर्दनाक घटना में खो दिया। यह मुलाकात गोरखनाथ मंदिर में हुई, जहां सीएम ने मृतक नीट छात्र दीपक गुप्ता के माता-पिता को भरोसा दिलाया कि सरकार हर संभव मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने दीपक की मां को आर्थिक सहायता के तौर पर 5 लाख रुपये का चेक भी सौंपा। इस दौरान सीएम ने पिता दुर्गेश गुप्ता के कंधे पर हाथ रखकर सांत्वना दी और कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर होगा।
पशु तस्करों ने की थी दीपक की हत्या 15 सितंबर की रात गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के महुआचाफी गांव में बड़ा हादसा हुआ। गांव में पशु तस्कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। दीपक गुप्ता, जो नीट की तैयारी कर रहा था, उसने स्कूटी से तस्करों का पीछा किया। तभी तस्करों ने उसे गाड़ी में खींच लिया और बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। बाद में आरोपी शव को गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए।
चार गिरफ्तार, दो फरार दीपक की हत्या के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। अब तक चार पशु तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं और एक की मौत हो चुकी है। हालांकि, दो आरोपी अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश जारी है और पुलिस ने उन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
सीएम योगी ने जताई संवेदना घटना के बाद से ही सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश दिया था कि परिवार की हर समस्या को प्राथमिकता से हल किया जाए। इसी क्रम में सोमवार सुबह मुख्यमंत्री ने दीपक गुप्ता के पिता, मां और अन्य परिजनों से मुलाकात की। सीएम ने संवेदना जताते हुए कहा कि सरकार परिवार के साथ खड़ी है। इस दौरान गोरखपुर सांसद रवि किशन और पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह भी मौजूद रहे।