ओपी राजभर की माताजी की प्रथम पुण्यतिथि,
श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम, डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष
1 months ago
Written By: State Desk
लखनऊ। सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के माता जी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा के दिग्गज नेता वाराणसी के सिंधौरा क्षेत्र में पहुंचे। श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने वहां मौजूद हजारों सुभासपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया।
सीएम योगी ने की सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर की तारीफ
इसमें यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम के साथ-साथ बीजेपी के दिग्गज नेता भी पहुंचे और उन्होंने प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित भी किया। सीएम योगी ने अपने संबोधन में महाराजा सुहेलदेव के साथ-साथ ओमप्रकाश राजभर की भी तारीफ की। इस कार्यक्रम की तस्वीर भी यूपी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के अलावा बीजेपी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की।