मिनी कुंभ बनेगा गढ़मुक्तेश्वर मेला… CM योगी ने किया निरीक्षण,
40 लाख श्रद्धालुओं के जुटने की तैयारी
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह मेला श्रद्धा, अनुशासन और स्वच्छता का प्रतीक है और इस बार इसे मिनी कुंभ के रूप में भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सुरक्षा, सफाई और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर सख्त निर्देश दिए। इस साल गढ़मुक्तेश्वर मेला 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगा और इसमें 40 से 45 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई गई है।
सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर सीएम के सख्त निर्देश निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती की जाए, साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और रेस्क्यू बोट्स की व्यवस्था भी की जाए। श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए अस्थायी पुलिस चौकियों और मेडिकल कैंप की व्यवस्था की जा रही है।
स्वच्छता और पर्यावरण पर भी रहेगा जोर मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़मुक्तेश्वर मेला केवल आस्था का नहीं बल्कि अनुशासन और स्वच्छता का प्रतीक होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मेले के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। गंगा तटों की साफ-सफाई और कचरा संग्रह की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि गंगा की पवित्रता बनी रहे।
आस्था और संस्कृति का संगम बनेगा मेला योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस बार मेला केवल स्नान पर्व तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह संस्कृति और लोक परंपरा का उत्सव बनेगा। गंगा तट पर दीपों की रोशनी के बीच रासलीला, कृष्णलीला और लोकगायन की प्रस्तुतियां होंगी। गढ़मुक्तेश्वर की धार्मिक परंपरा को फिर से जीवंत किया जाएगा, जिससे लाखों श्रद्धालु आस्था और संस्कृति दोनों का अनुभव कर सकें।
गंगा पूजन कर किया शुभारंभ का संकेत निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा पूजन किया और सदर बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा का यह मेला हिंदू आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है, जहां लोककला और धार्मिक भावना का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। इस बार गढ़मुक्तेश्वर दीपों और श्रद्धा से जगमगाएगा।