सीएम योगी का मुरादाबाद में बड़ा बयान:
“SIR प्रक्रिया में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, फर्जी वोटर हटाएं”
2 days ago
Written By: Aniket Prajapati
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में चल रही SIR (Special Summary Revision) प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और इसी कारण यह राज्य सरकार और प्रशासन दोनों के लिए बेहद अहम समय माना जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार जिलों के दौरे कर रहे हैं ताकि पूरी प्रक्रिया सटीक और पारदर्शी तरीके से पूरी हो सके। इसी क्रम में रविवार को मुरादाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि SIR प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले साल पंचायत चुनाव प्रस्तावित हैं, इसलिए मतदाता सूची को सही बनाना पार्टी और प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
फर्जी वोटरों के नाम हटाने पर सीएम का जोर
सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे टोलियां बनाकर घर-घर जाएं और लोगों से संपर्क करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि फर्जी वोटरों के नाम हटवाना और सही नाम जुड़वाना बेहद जरूरी है। उन्होंने यह भी दोहराया कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को किसी भी कीमत पर मतदाता सूची में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए कार्यकर्ता बीएलओ-1 और बीएलओ-2 का पूरा सहयोग करें ताकि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी न हो।
2003 के रिकॉर्ड के आधार पर मृत और फर्जी वोटरों के नाम हटाने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मतदाता सूची को दुरुस्त करना आम जनता के हित से जुड़ा गंभीर विषय है। उन्होंने निर्देश दिया कि 2003 की मतदाता सूची के आधार पर मृत मतदाताओं और फर्जी नामों को चिह्नित कर हटाया जाए। इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर घर-घर जाकर सत्यापन अभियान चलाना होगा।
योजनाओं की स्थिति भी जानने को कहा
सीएम ने कहा कि केवल वोटर सूची ही नहीं बल्कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी ली जाए। उन्होंने कहा कि विकास योजनाएं आम जनता तक किस स्तर तक पहुंची हैं, इसे ज़मीनी स्तर पर जांचने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि अगले साल पंचायत चुनाव और उसके बाद विधानसभा चुनाव होंगे, इसलिए पार्टी संगठन को पहले से पूरी तरह मजबूत और तैयार रहना चाहिए।