कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड: 23 बच्चों की मौत के बाद WHO ने मांगी भारत से जानकारी,
देशभर में सतर्कता बढ़ी
16 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
देश के कई राज्यों में इस्तेमाल होने वाले ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप ने अब तक कम से कम 23 बच्चों की जान ले ली है। इस गंभीर घटना ने न केवल चिकित्सा जगत बल्कि माता-पिता में भी चिंता की लहर दौड़ा दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने भारत सरकार से यह जानकारी मांगी है कि जिस सिरप के सेवन से मौतें हुईं, क्या इसे अन्य देशों में भी निर्यात किया गया था। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यह सिरप Diethylene Glycol (DEG) और Ethylene Glycol (EG) जैसे खतरनाक और दूषित तत्वों से भरा हुआ था, जो गंभीर किडनी इंफेक्शन और मौत तक का कारण बन सकता है।
इस सिरप से अब तक 23 बच्चों की मौत
मध्य प्रदेश में इस सिरप के सेवन से 20 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 बच्चे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, राजस्थान के अलग-अलग जिलों में कम से कम 3 बच्चों की मौत इसी सिरप के सेवन से हुई है। यह मामला अब सिर्फ एक राज्य तक सीमित नहीं है, बल्कि देशव्यापी चिंता और सतर्कता का विषय बन गया है।
Global Medical Products Alert कब जारी होता है?
WHO ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में “Global Medical Products Alert” तभी जारी किया जाएगा जब भारत से आधिकारिक पुष्टि प्राप्त हो। यह अलर्ट तब जारी किया जाता है जब कोई दवा या दवा उत्पाद खराब गुणवत्ता या दूषित पाया जाए। इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य देशों को संभावित खतरे से सतर्क करना है, ताकि ऐसी जानलेवा घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
मैन्युफैक्चरर अभी भी नहीं कर रहे पर्याप्त जांच
(DCGI) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ड्रग कंट्रोलर ने सलह दी है, कि किसी भी फार्मास्यूटिकल उत्पाद की कच्ची सामग्री और तैयार उत्पाद का परीक्षण बाजार में उपलब्ध कराने से पहले किया जाए। निरीक्षण में यह पाया गया था, कि कई मैन्युफैक्चरर हर बैच की जांच नहीं कर रहे, जिससे इस प्रकार की खतरनाक घटनाएं सामने आ रही हैं। DCGI ने यह भी चेतावनी दी कि मैन्युफैक्चरर फार्मूले के एक्टिव और इनएक्टिव इंग्रिडिएंट की जांच नहीं कर रहे और यह सुनिश्चित नहीं कर रहे कि सभी कच्चे माल भरोसेमंद और अप्रूव्ड वेंडर्स से ही प्राप्त हो रहे हों।
कफ सिरप पर स्पष्ट चेतावनी जरूरी
बता दें कि, केंद्र सरकार की और से 2023 में आदेश जारी किया था कि Chlorpheniramine Maleate IP 2mg और Phenylephrine HCl IP 5mg वाले फिक्स्ड-डोज कॉम्बिनेशन (FDC) सिरप पर स्पष्ट चेतावनी लिखी जाए क्येंकि इसे 4 साल से छोटे बच्चों को न दिया जाए। इस गंभीर स्थिति का सामना भी करना पड़ सकता है, सभी राज्य सरकारें और स्वास्थ्य एजेंसियां बच्चों की सुरक्षा के लिए सतर्क हो गई हैं और इस सिरप के उपयोग पर पूरी तरह रोक लगाने की तैयारी में हैं।