बहराइच में आतंक का अंत,
आदमखोर भेड़िया एनकाउंटर में ढेर
9 days ago Written By: Aniket Prajapati
उत्तरी प्रदेश के बहराइच ज़िले के कैसरगंज तहसील के भिरगू पुरवा गाँव में वन विभाग की टीम ने एक आदमखोर भेड़िये को एनकाउंटर में मार गिराया है; पेट में गोली लगने के बाद भेड़िया करीब दस कदम चलकर जमीन पर गिर पड़ा और बाद में मृत पाया गया। मामला तब तूल पकड़ गया जब बुधवार रात उसी भेड़िये ने एक महिला और उसके दो बच्चों पर हमला किया, जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी; सूचना मिलने पर डीएफओ अजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भेड़िये की तलाश शुरू कर दी गई।
8 घंटे 20 लोगों की टीम तलाशती रही देवीपाटन प्रभाग के वन संरक्षक डॉ. सम्मारन ने बताया, 'पांच टीमों में कुल 20 लोग भेड़िए की तलाश कर रहे थे। ट्रेंकुलाइजर और जाल वाली टीमें भी शामिल थीं। पहले ट्रेंकुलाइजर से भेड़िए को पकड़ने की कोशिश की गई। मगर 8 घंटे तक पकड़ में नहीं आया। इसके बाद शूटर ने उसे गोली मार दी। भेड़िए का शव बहराइच के वन विभाग कार्यालय में रखा गया था। पोस्टमॉर्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।'
DFO ने भेड़िए के साथ फोटो खिंचवाई भेड़िए के मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने DFO गाजीपुर अजीत प्रताप सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए। DFO ने भेड़िए के साथ फोटो भी खिंचवाई। वे पहले बहराइच के महसी इलाके में तैनात थे, जहां 2024 में भेड़ियों के झुंड ने 9 लोगों की जान ली थी। उस दौरान उन्होंने छह भेड़ियों को पकड़ा था। इस बार भी उन्हें गाजीपुर से विशेष रूप से बुलाया गया है।
3 दिन पहले एक भेड़िए का हॉफ एनकाउंटर किया था 3 दिन पहले कैसरगंज तहसील क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने एक भेड़िए का हाफ एनकाउंटर किया था। उसके पैर में गोली लगी थी। इसके बाद वह लंगड़ाते हुए खेतों की तरफ भाग गया था। इसकी तस्वीर भी सामने आई थी।
सीएम ने कहा था- भेड़िया पकड़ में न आए तो गोली मार दो 27 सितंबर को सीएम योगी ने बहराइच में भेड़िए से प्रभावित क्षेत्रों को दौरा किया था। भेड़ियों के हमलों में मारे गए और घायल मासूमों के परिवारों से मुलाकात की थी। सीएम ने कहा था- अगर भेड़िया पकड़ में न आए तो उन्हें शूट कर दिया जाए।