OMG गली में घूमता मिला मगरमच्छ, शाहजहांपुर के बहादुर युवकों ने दिखाया दम,
रातभर कार में रखा बंद
26 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में रविवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब शहर के गदियाना मोहल्ले की गलियों में एक मगरमच्छ दिखाई दिया। मगरमच्छ को देखकर पहले कुत्तों ने भौंकना शुरू किया, जिससे मोहल्ले के लोग बाहर निकले और मगरमच्छ को देखकर हैरान रह गए। देखते ही देखते इलाके में भीड़ जमा हो गई। लोगों ने रातभर खुद ही मगरमच्छ को काबू में रखने की कोशिश की, क्योंकि काफी देर तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची।
स्थानीय युवकों ने की हिम्मत
मगरमच्छ को देख पहले तो लोग डर गए, लेकिन कुछ युवकों ने साहस दिखाया और उसे पकड़ने का प्रयास किया। जितिन यादव, जीवेंद्र वाजपेयी और उनके कुछ साथियों ने मिलकर मगरमच्छ के मुंह में रस्सी बांधी और उसे काबू में किया। इसके बाद वे मगरमच्छ को मोहल्ला हयातपुरा स्थित अपने घर ले गए और पूरी रात उसे कार में बंद रखा। सोमवार सुबह युवकों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार से मगरमच्छ को सुरक्षित बाहर निकाला। फिर उसे अपने साथ ले गई।
नाले से होकर आया मगरमच्छ
स्थानीय लोगों के मुताबिक, गदियाना मोहल्ले के पास खेत और एक बड़ा नाला है, जो गर्रा नदी से जुड़ा है। इस समय बारिश का मौसम चल रहा है, जिससे नाले में पानी का बहाव तेज है। आशंका है कि यही बहाव मगरमच्छ को नदी से गलियों तक ले आया।
वन विभाग पर उठे सवाल
लोगों का कहना है कि मगरमच्छ की सूचना रात में ही दे दी गई थी लेकिन देर रात तक कोई वन विभाग का अधिकारी मौके पर नहीं आया। इसके बाद ही स्थानीय युवकों ने खुद मोर्चा संभाला और मगरमच्छ को पकड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद विभाग हरकत में आया।