कटक में टैंकर से सीधी टक्कर,
कार में सवार 3 की मौत — हादसा सीसीटीवी में कैद, 2 गंभीर घायल
1 months ago Written By: Aniket prajapati
प्रभात कालीन शिफ्ट में ओडिशा के कटक जिले के चौद्वार इलाके में भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार की सामने से आ रहे टैंकर से भिड़ंत हो गई। घटना मंगलवार तड़के उस समय हुई जब कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में आ गई और सामने से आ रहे टैंकर से सीधे टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही तीन यात्रियों की मौत हो गई। टैंकर में लगे सीसीटीवी ने पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली, जबकि दो अन्य घायलों को गंभीर हालत में SCB मेडिकल कॉलेज, कटक में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा — सीसीटीवी में कैद भयावह दृश्य प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक टैंकर जाजपुर से कटक की ओर आ रहा था। उसी दौरान एक कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से पार हो गई और सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गई। टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और उसका आगे का भाग बुरी तरह दब गया। टैंकर के सीसीटीवी फुटेज में टक्कर का भयावह दृश्य साफ दिखाई दे रहा है, जिसे अब जांच एजेंसियां खंगाल रही हैं।
तीन की मौके पर मौत, दो की हालत नाजुक हादसे के समय कार में कुल पाँच लोग सवार थे। आपातकालीन सेवाओं को सूचित किए जाने पर NHAI की एम्बुलेंस टीम, रेस्क्यू यूनिट और टांगी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने में रेस्क्यू टीमों को करीब तीन घंटे का समय लगा। अस्पताल ले जाने पर तीन यात्रियों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दो को गंभीर चोटों के साथ SCB मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
पहचान और कारण की जांच जारी अब तक हादसे में जान गंवाने वालों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस और ट्रैफिक विभाग संयुक्त रूप से घटना की जांच कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज, टैंकर व कार की स्थिति तथा चालक-परिचय से जुड़ी जानकारी जुटा रहे हैं। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है — क्या तेज रफ्तार, चालक की लापरवाही या तकनीकी गड़बड़ी थी, इसकी जांच जारी है। स्थानीय लोग और परिजन घटना से सदमे में हैं और प्रशासन से शीघ्र निष्पक्ष जांच व सहायता की मांग कर रहे हैं।