देहरादून में बीएससी नर्सिंग छात्र की संदिग्ध मौत,
परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप
10 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीएससी नर्सिंग के 19 वर्षीय छात्र आयुष दयाल की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी मचा दी है। मुरादाबाद के रहने वाले आयुष का शव सहसपुर क्षेत्र के एक झरने के पास पाया गया। परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है और उनके तीन दोस्तों नितेश, अभय और विधान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। मामले की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सामने आएगी।
घटना का विवरण जानकारी के अनुसार, आयुष दयाल 10 अक्टूबर को अपने दोस्तों नितेश, अभय और विधान के साथ सहसपुर घूमने गया था। इसके बाद वह अचानक लापता हो गया। पहले दोस्तों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने स्वयं देहरादून पहुंचकर भद्रराज मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस, एसडीआरएफ और वन विभाग की टीमों के साथ खोजबीन शुरू की। 13 अक्टूबर को आयुष का शव झरने के नीचे मिला। शव उस मार्ग के विपरीत पाया गया, जहां आयुष अपने दोस्तों के साथ गया था। यह स्थिति परिजनों को संदिग्ध लगी और उन्होंने इसे हत्या का मामला बताया।
पुलिस की कार्रवाई परिजनों की तहरीर पर देहरादून पुलिस ने सहसपुर थाने में आयुष के तीनों दोस्तों नितेश, अभय और विधान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने शव का पैनल पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी दुर्घटना और हत्या दोनों कोण से मामले की जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह दुर्घटना थी या सुनियोजित हत्या।
परिवार का बयान मृतक आयुष दयाल का परिवार मुरादाबाद की रेलवे कॉलोनी में रहता है। उनके पिता राकेश कुमार ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की सुरक्षा के लिए कभी कोई आशंका नहीं थी। उन्होंने मृतक के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया और सहसपुर थाने में कानूनी कार्रवाई की। परिवार का कहना है कि न्याय मिलने तक वे मामले पर पूरी नजर बनाए रखेंगे।