दिल्ली ब्लास्ट के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी में बड़ा खुलासा,
लैब से हुई कैमिकल की चोरी
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच के दौरान फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। जांच एजेंसियों को यूनिवर्सिटी से जुड़ी कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है। 12 से ज्यादा स्टाफ के बयानों में भारी विरोधाभास पाया गया है। धमाके वाले दिन ही कई डॉक्टर अचानक गायब हो गए और 10 नवंबर की रात से कई फैकल्टी सदस्यों ने खुद को अंडरग्राउंड कर लिया। कई स्टाफ ने मोबाइल बंद कर दिए, सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिए और यूनिवर्सिटी से दूर हो गए। इन सभी गतिविधियों ने जांच टीम की चिंता और बढ़ा दी है। अब जांच एजेंसियां फंड, कॉल लॉग और लैब रिकॉर्ड का बारीकी से मिलान कर रही हैं।
स्टाफ के बयान उलझे, कई डॉक्टर और फैकल्टी अचानक गायब
जांच में सामने आया कि यूनिवर्सिटी के 12 से ज्यादा स्टाफ लगातार विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। धमाके वाले दिन ही कई डॉक्टर गायब हो गए। 10 नवंबर की रात के बाद कई फैकल्टी सदस्यों ने क्लास और ड्यूटी छोड़कर खुद को छुपा लिया। कई स्टाफ यूनिवर्सिटी छोड़कर संदिग्ध परिस्थितियों में फरार हैं, जिससे जांच की दिशा और गंभीर हुई है।
सोशल मीडिया डिएक्टिवेट, मोबाइल बंद—संदेह और गहर
जांच टीम ने पाया कि कई संदिग्धों ने एक साथ अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट बंद कर दिए। मोबाइल फोन भी बंद कर लिए गए। अचानक हुई ये गतिविधि आतंकी साजिश में गहरी संलिप्तता की ओर इशारा करती है।
2 लाख से ज्यादा वाले बैंक अकाउंट फ्रीज, फंड ट्रेल की जांच तेज
कई स्टाफ के बैंक खाते, जिनमें 2 लाख से ज्यादा रकम थी, फ्रीज कर दिए गए हैं। अब जांच एजेंसियां कॉल लॉग, मैसेज और चैट हिस्ट्री की जांच कर रही हैं ताकि किसी बाहरी या विदेशी कनेक्शन का पता लगाया जा सके।
लैब से छोटे-छोटे हिस्सों में चोरी होता था कैमिकल और ग्लासवेयर
जांच में यह भी पता चला कि डॉक्टर मुजम्मिल, डॉक्टर उमर और डॉक्टर शाइन लैब से कैमिकल चोरी कर रहे थे।वे छात्रों के प्रोजेक्ट और मेडिकल स्टडी के नाम पर कैमिकल, अमोनियम नाइट्रेट, ग्लासवेयर और टेस्टिंग किट निकालते थे।लैब रिकॉर्ड से जब मिलान किया गया तो सामान मैच नहीं हुआ। कई किट और कैमिकल बिना किसी एंट्री के गायब थे। इन्हें बैग और कार की डिग्गी में रखकर बाहर ले जाया जाता था।
NIA अब जान रही है किस कैमिकल से कितना विस्फोटक बनता था
गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में NIA यह जान रही है कौन सा कैमिकल कब निकाला जाता था, किसका क्या इस्तेमाल होता था, ये तय कौन करता था, और
क्या विदेशी हैंडलर्स बताते थे कि किस कैमिकल से कितना शक्तिशाली विस्फोटक तैयार किया जा सकता है।