दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन… लखनऊ में लेडी डॉक्टर के भाई के घर पहुंची ATS,
शाहीन-परवेज के तार ने बढ़ाई सनसनी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार शाम हुए बम ब्लास्ट ने पूरे देश को हिला दिया है। इस धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज दिल्ली के LNJP अस्पताल में चल रहा है। इस घटना ने न सिर्फ राजधानी बल्कि पूरे देश को दहशत में डाल दिया है। वहीं, इस ब्लास्ट से पहले हरियाणा के फरीदाबाद में एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया था, जिसका लिंक अब इस धमाके से जुड़ता नजर आ रहा है। जांच एजेंसियों को शक है कि यह नेटवर्क पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़ा हुआ है।
शक के घेरे में गिरफ्तार लेडी डॉक्टर शाहीन शाहिद पर फरीदाबाद में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद दिल्ली में यह धमाका हुआ। अब एजेंसियां जांच कर रही हैं कि क्या डॉ. शाहीन का इस ब्लास्ट से कोई सीधा संबंध है। शाहीन लखनऊ के लालबाग इलाके की रहने वाली है। उसके पिता ने बताया कि शाहीन तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर है। उसने प्रयागराज से मेडिकल की पढ़ाई की थी और फरीदाबाद में नौकरी करती थी। पिता ने कहा कि उन्हें भरोसा नहीं है कि उनकी बेटी ऐसी किसी गतिविधि में शामिल हो सकती है।
लखनऊ में डॉक्टर परवेज के घर छापेमारी मंगलवार सुबह UP ATS और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम लखनऊ के मड़ियांव इलाके में डॉ. परवेज अंसारी के घर पहुंची। टीम ने घर को घेरकर कई घंटे तक तलाशी ली। इस दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल और कार को जब्त किया गया। कार पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का गेट पास भी मिला। हालांकि, छापेमारी के वक्त डॉ. परवेज घर पर मौजूद नहीं थे और फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।
फरीदाबाद में मिले हथियार और विस्फोटक इस पूरे नेटवर्क का खुलासा तब हुआ जब 30 अक्टूबर को फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी से MBBS छात्र डॉ. मुजम्मिल अहमद को गिरफ्तार किया गया। STF को उसके घर से AK-47 राइफल, कई मैगजीन और भारी मात्रा में विस्फोटक मिले थे। पूछताछ में उसने अपनी गर्लफ्रेंड डॉ. शाहीन शाहिद का नाम लिया, जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार किया गया। शाहीन की कार की डिक्की से भी हथियार मिले।
जांच में जुड़े नए नाम और आतंक कनेक्शन सूत्रों के मुताबिक, अब इस मॉड्यूल के तार सहारनपुर के डॉ. आदिल, फरीदाबाद के डॉ. मुजम्मिल शकील, डॉ. शाहीन शाहिद, और लखनऊ के डॉ. परवेज अंसारी से जुड़ रहे हैं। माना जा रहा है कि ये चारों किसी न किसी रूप में दिल्ली धमाके की साजिश से जुड़े हो सकते हैं। हालांकि, अभी जांच जारी है और एजेंसियां हर कोण से मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।