दिल्ली ब्लास्ट जांच में तेजी, कई राज्यों तक फैला नेटवर्क डॉक्टरों,
यूट्यूबर और विदेशी यात्रा के सुराग ने बढ़ाई चिंता
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
दिल्ली में हुए ब्लास्ट की जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है और एजेंसियों को हर दिन नए सुराग मिल रहे हैं। शुरुआती जांच में ही पता चला कि धमाके से पहले डॉक्टर शाहीन, डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर आरिफ लगातार संपर्क में थे। 1 नवंबर से 7 नवंबर के बीच इनके बीच कई चैट, व्हाट्सऐप कॉल और वॉइस कॉल हुए। खास बात यह है कि सिर्फ डॉक्टर शाहीन और डॉक्टर आरिफ के बीच ही 39 वॉइस कॉल, 43 व्हाट्सऐप कॉल और करीब 200 मैसेज एक्सचेंज हुए थे। यह संपर्क धमाके के ठीक पहले के हैं, जिससे इनके नेटवर्क पर सवाल उठ रहे हैं।
डॉक्टर आरिफ के फ्लैट से मिले कई डिजिटल सबूत
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा डॉक्टर आरिफ को हिरासत में लेने के बाद एसटीएफ ने अशोक नगर स्थित एक फ्लैट से कई डिजिटल डिवाइस बरामद किए। इन डिवाइस में कॉल रिकॉर्ड, चैट, लोकेशन और अन्य डिजिटल एविडेंस मिले हैं। जांच टीम जल्द ही कानपुर का दोबारा दौरा करने की तैयारी में है, क्योंकि लोकेशन और कॉन्टैक्ट में कानपुर का लिंक बार-बार सामने आ रहा है।
सहारनपुर के दो यूट्यूबर भी जांच के दायरे में
जांच अब सहारनपुर तक भी पहुंच गई है। यहां दो यूट्यूबर एजेंसियों के रडार पर हैं, जो डॉक्टर आदिल के निकाह में शामिल होने के लिए श्रीनगर गए थे। श्रीनगर के एक हुक्का बार की सीसीटीवी फुटेज में दोनों आदिल के साथ बैठे दिखाई दिए। अब एजेंसियां उनके मोबाइल, कैमरे, लैपटॉप और सभी डिजिटल रिकॉर्ड की गहराई से जांच कर रही हैं।
डॉक्टर आदिल की चीन और तुर्किए यात्राओं से जांच और पेचीदा
एजेंसियों को यह भी पता चला है कि डॉक्टर आदिल चीन और तुर्किए की यात्राएं कर चुका है। इसके अलावा वह कई बार देवबंद भी गया, जहां उसके संपर्कों की जांच की जा रही है। पंजाब पुलिस भी सहारनपुर में उस अस्पताल पर पहुंची, जहां आदिल काम करता था, क्योंकि पंजाब में हुए ग्रेनेड अटैक मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट के बीच संभावित लिंक की जांच चल रही है।
पठानकोट से डॉक्टर रियाज़ की गिरफ्तारी मुख्य आरोपी उमर से जुड़े तार
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों ने पठानकोट के एक मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर रियाज़ अहमद को पकड़ा है। वह अल-फलाह यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद में काम कर चुका है और डॉक्टर उमर—जो इस केस का मुख्य आरोपी है—से सीधे संपर्क में था। रियाज़ जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है।
कानपुर में कार्रवाई डॉक्टर शाहीन की IMA सदस्यता रद्द
दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन में गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। GSVM मेडिकल कॉलेज और कार्डियोलॉजी में काम कर चुकी शाहीन की IMA सदस्यता खत्म कर दी गई है। अब एजेंसियां 2006–2013 के बीच कानपुर में पढ़ने आए जम्मू-कश्मीर मूल के सभी मेडिकल छात्रों और डॉक्टरों के रिकॉर्ड की जांच कर रही हैं ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।