दिल्ली धमाके से जुड़ा आतंकी मॉड्यूल बेनकाब: फरीदाबाद से मौलवी गिरफ्तार,
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने की कार्रवाई
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
दिल्ली के लाल किले के पास हुए जोरदार धमाके के बाद जांच एजेंसियां लगातार एक्शन में हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के मेवात इलाके से एक मौलवी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम इश्तियाक बताया जा रहा है, जिसे ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा माना जा रहा है। यह मॉड्यूल फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से संचालित हो रहा था। पुलिस ने इश्तियाक के घर से 2500 किलो से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट, पोटैशियम क्लोरेट और सल्फर बरामद किया है। यह इस मामले में नौवीं गिरफ्तारी है।
फरीदाबाद यूनिवर्सिटी से चल रहा था आतंकी नेटवर्क
पुलिस के मुताबिक मौलवी इश्तियाक फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी कैंपस में किराए के घर में रहता था। यही से जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार गजवात-उल-हिंद के लोग ‘व्हाइट कॉलर’ नेटवर्क चला रहे थे। 10 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा और यूपी पुलिस के साथ मिलकर इस नेटवर्क पर छापेमारी की थी। जांच में पता चला कि विस्फोटक सामग्री इश्तियाक के किराए के घर में डॉ. मुजम्मिल गनी उर्फ मुसैब और डॉ. उमर नबी ने रखी थी।
लाल किले धमाके में गई 12 लोगों की जान
डॉ. उमर नबी वही शख्स है जो सोमवार शाम लाल किले के पास विस्फोटक से लदी कार चला रहा था। इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। फिलहाल NIA इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस धमाके में इस्तेमाल किए गए विस्फोटक वही थे जो इश्तियाक के घर से बरामद हुए हैं।
आठ शवों की पहचान हुई, दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के शवगृह में अब तक 8 शवों की पहचान हो चुकी है। इनमें अमर कटारिया, अशोक कुमार, मोहसिन मलिक, दिनेश मिश्रा, लोकेश अग्रवाल, पंकज सैनी, मोहम्मद नौमान और मोहम्मद जुम्मन शामिल हैं। शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। फोरेंसिक रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ लोगों की मौत ब्लास्ट वेव और दीवारों से टकराने की वजह से हुई।
राजधानी में हाई अलर्ट, बड़े पैमाने पर चेकिंग
दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी किया है। गाजीपुर, सिंघु, टिकरी और बदरपुर बॉर्डर पर कड़ी जांच चल रही है। बाजारों, मॉल, मेट्रो स्टेशनों और धार्मिक स्थलों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
पीएम की अध्यक्षता में आज होगी अहम बैठक
सरकार ने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा के लिए आज शाम कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक बुलाई है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी। गृह मंत्री अमित शाह पहले ही दिल्ली धमाके की जांच NIA को सौंप चुके हैं।