दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना:
कैब ड्राइवर को चार युवकों ने चाकू मारकर मौत के घाट उतारा
4 days ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
नई दिल्ली में बुधवार की सुबह एक 27 वर्षीय कैब ड्राइवर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना हजरत निजामुद्दीन के पास हुई, जहां चार युवकों ने ड्राइवर कुलदीप से मौज-मस्ती के लिए उसे कैब चलाने से मना करने पर चाकू मार दिया। इसमें से तीन आरोपी नाबालिग हैं और एक 19 वर्षीय इमरान उर्फ पनवाड़ी है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक का शव लगभग चार घंटे तक झाड़ियों में पड़ा रहा, जिसे राहगीरों ने देखा और पुलिस को सूचना दी।
घटना का पूरा क्रम
जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने इमरान का जन्मदिन मनाने के लिए बाहर निकला था। भोगल इलाके में शौचालय के पास उन्हें कुलदीप की कैब दिखी। उन्होंने ड्राइवर से इंडिया गेट ले जाने की मांग की, लेकिन कुलदीप ने मना कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने गुस्से में उसे चाकू मार दिया। घटना की समयावधि सुबह 4 से 5 बजे के बीच बताई गई है। मृतक का शव चार घंटे तक झाड़ियों में पड़ा रहा, जब तक राहगीरों ने पीसीआर कॉल नहीं किया।
पुलिस ने किया खुलासा और आरोपियों को गिरफ्तार
डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) हेमंत तिवारी ने बताया कि पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज की मदद से संदिग्धों की पहचान हुई और वयस्क आरोपी इमरान उर्फ पनवाड़ी और तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया। इमरान के नाम पर पहले से झपटमारी और चोरी की घटनाओं में शामिल होने के आरोप हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पेशाब करने को लेकर झगड़ा हुआ, लेकिन यह दावा बाद में झूठ निकला।
सबूत और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू, कुलदीप के खून से सने कपड़े और वाहन बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ हत्या और अन्य अपराधों में केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी विवरण सामने आएंगे, और आरोपियों से पूछताछ जारी है।