दिल्ली कार ब्लास्ट से जुड़ी निकली डॉक्टर शाहीन, पूर्व पति ने खोला चौंकाने वाला राज…
9 साल साथ रहने के बाद भी नहीं था अंदेशा
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
दिल्ली में 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। फरीदाबाद से गिरफ्तार की गई लखनऊ की महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद का नाम अब सामने आया है, जो उसी आतंकी नेटवर्क से जुड़ी बताई जा रही है। जांच एजेंसियों के अनुसार, शाहीन का संबंध जैश-ए-मोहम्मद संगठन से है और वह भारत में महिला आतंकी ब्रिगेड तैयार करने की कोशिश कर रही थी। इस गिरफ्तारी के बाद शाहीन का कानपुर कनेक्शन भी उजागर हुआ है, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया है।
9 साल तक साथ रहे पूर्व पति बोले – कभी शक नहीं हुआ डॉ. शाहीन के पहले पति डॉ. जफर हयात, जो इस समय कानपुर के केपीएम अस्पताल में तैनात हैं, उन्होंने बताया कि दोनों ने 9 साल तक एक साथ जीवन बिताया। उन्होंने कहा, हमारी अरेंज मैरिज हुई थी। वो विदेश में बसने की बात अक्सर करती थी, लेकिन कभी ऐसा नहीं लगा कि उसका किसी आतंकी संगठन से कोई संबंध है। उन्होंने आगे बताया कि 2015 में दोनों का तलाक हो गया था, जिसके बाद से न तो कोई संपर्क हुआ और न ही शाहीन ने बच्चों से बात की। डॉ. जफर का कहना है कि शाहीन के गिरफ्तार होने की खबर सुनकर वह खुद सदमे में हैं। फिलहाल, खुफिया एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं।
GSVM मेडिकल कॉलेज से प्रोफेसर से बर्खास्तगी तक का सफर जांच में पता चला है कि डॉ. शाहीन ने 2006 में कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (GSVM) में फार्माकोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम शुरू किया था। 2009 में उनका तबादला कन्नौज मेडिकल कॉलेज में किया गया, लेकिन 2010 में वे वापस कानपुर लौट आईं। 2013 में वह अचानक कॉलेज से बिना सूचना के गायब हो गईं। कई बार नोटिस भेजे गए, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। अंततः 2021 में शासन ने उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया।
कानपुर के मुस्लिम इलाकों में बढ़ी हलचल सूत्रों के मुताबिक, डॉ. शाहीन का कानपुर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों चमनगंज, बेकनगंज और तलाक महल में लगातार आना-जाना था। अब शक जताया जा रहा है कि वह यहां अपनी टीम तैयार कर रही थी। खुफिया एजेंसियां अब इन इलाकों में सक्रिय हैं और उन लोगों की तलाश कर रही हैं जो शाहीन के संपर्क में थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा सकता है।
देशभर में फैलेगी जांच की जड़ें शाहीन की गिरफ्तारी से दिल्ली ब्लास्ट केस को नया मोड़ मिल गया है। एजेंसियों को अब इस बात की जांच करनी है कि क्या शाहीन की नेटवर्किंग सिर्फ कानपुर और दिल्ली तक सीमित थी या उसके तार दूसरे राज्यों तक भी फैले हैं।