दिल्ली: सेंट कोलंबस स्कूल छात्र आत्महत्या मामला,
चार टीचर्स सस्पेंड, FIR दर्ज
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
नई दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल में एक छात्र की आत्महत्या ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। इस मामले में स्कूल प्रशासन ने चार टीचर्स को सस्पेंड कर दिया है और उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। छात्र ने कथित रूप से अपने टीचर्स द्वारा मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। दिल्ली एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इस गंभीर घटना की जांच के लिए कमेटी बनाई है, जो तीन दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। परिवार ने सख्त कार्रवाई की मांग की है और सस्पेंशन को अस्थायी बताते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग दोहराई है।
स्कूल प्रशासन ने किया सस्पेंड
सेंट कोलंबस स्कूल ने क्लास IV-X की हेडमिस्ट्रेस (प्रिंसिपल), क्लास 9 और 10 के कोऑर्डिनेटर और दो अन्य टीचरों को अस्थायी रूप से ड्यूटी से हटाया। चारों को सिर्फ जांच पूरी होने तक सस्पेंड किया गया है। स्कूल की प्रिंसिपल ने सभी को लेटर भेजकर सस्पेंशन की जानकारी दी।
दिल्ली एजुकेशन डिपार्टमेंट ने बनाई कमेटी
आरोपों की जांच के लिए दिल्ली एजुकेशन डिपार्टमेंट ने विशेष कमेटी बनाई है। कमेटी घटना से जुड़े सभी तथ्यों, कारणों और प्रशासनिक जवाबदेही की जांच करेगी। तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपना अनिवार्य है। कमेटी में शामिल हैं:
हर्षित जैन – जॉइंट डायरेक्टर (अध्यक्ष)
अनिल कुमार – DDE (C/ND)
पूनम यादव – DDE (ज़ोन 26)
कपिल कुमार गुप्ता – प्रिंसिपल
सरिता देवी – प्रिंसिपल
परिवार की प्रतिक्रिया
पीड़ित के पिता प्रदीप पाटिल ने कहा कि सस्पेंशन सिर्फ अस्थायी है और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए। उनका कहना है कि यह मैसेज देना जरूरी है कि कोई भी टीचर बच्चों के साथ मानसिक प्रताड़ना न करे।
क्या है पूरा मामला
क्लास 10 के छात्र ने 19 नवंबर को मेट्रो स्टेशन पर आत्महत्या कर ली थी। एक नोट में उसने लिखा कि टीचर्स द्वारा लंबे समय तक मानसिक तनाव झेलने के बाद उसने यह कदम उठाया। FIR में आरोप है कि पिछले हफ्ते ड्रामेटिक्स क्लास में छात्र गिर गया था और टीचर्स ने उसका मजाक उड़ाया। पुलिस सुसाइड के लिए उकसाने से संबंधित धाराओं के तहत जांच कर रही है। क्लासमेट्स, टीचर्स और स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर्स के बयान लिए जा रहे हैं।