दिल्ली में जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं: 27 वर्षीय युवक गगन की गोली मारकर हत्या,
कुछ मिनट बाद मनाना था बर्थडे
1 months ago Written By: Aniket prajapati
दिल्ली के शाहदरा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जन्मदिन के जश्न से पहले ही 27 साल के युवक गगन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना आधी रात के ठीक कुछ मिनट पहले हुई, जब गगन अपना जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहा था। अचानक हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। सूचना मिलते ही डीसीपी शाहदरा, फर्श बाजार और शाहदरा थाने के SHO, क्राइम टीम और FSL की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
जन्मदिन से पहले सिर में गोली मारकर हत्या मृतक गगन का शव गुरु तेग बहादुर अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है। गगन के पिता ने बताया कि वह अपने एक दोस्त से मिलने गया था। वहीं किसी से गले मिलने के दौरान हमलावर ने अचानक उसके सिर में गोली मार दी। गोली चलाने के बाद आरोपी ने दो राउंड हवा में फायर भी किए, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
10 दिन पहले ही पिता बना था गगन, घर में छाया मातम गगन शादीशुदा था और उसका एक 10 दिन का नवजात बेटा है। बेटे के जन्म के बाद परिवार में खुशियां थीं, लेकिन अब घर में मातम का माहौल है। गगन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार ने पुलिस से दोषी को जल्द पकड़कर सख्त सजा दिलाने की मांग की है।
CCTV फुटेज और पूछताछ के आधार पर पुलिस की जांच जारी हत्या के बाद से इलाके के लोग सहमे हुए हैं। पुलिस ने कहा है कि जांच तेजी से की जा रही है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा और उसे सख्त सजा दिलाई जाएगी।