13 साल की मासूम पापा से नाराज होकर घऱ से भागी, तस्करों के चंगुल में फंसकर 40 साल के शख्स से हुई जबरन शादी,
कई बार हुआ यौन शोषण
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: दिल्ली के भारत नगर इलाके से करीब एक महीने पहले लापता हुई 13 साल की बच्ची को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शामली से सकुशल बरामद किया है। शुरुआती जांच में सामने आया कि बच्ची घर से नाराज होकर निकली थी, लेकिन रास्ते में तस्करों के जाल में फंस गई। तस्करों ने उसकी जबरन शादी 40 साल के एक व्यक्ति से कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। बच्ची फिलहाल सुरक्षित है और परिवार के पास लौट आई है।
घर से भागकर तस्करी का शिकार बनी बच्ची
पुलिस के अनुसार, बच्ची ने 22 जुलाई को अपने पिता से विवाद के बाद घर छोड़ दिया था। परिवार ने भारत नगर थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। शुरुआती दौर में बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। कुछ दिनों बाद परिवार को एक अनजान नंबर से मिस्ड कॉल आई, जिसका पीछा करने पर बच्ची की लोकेशन ट्रेस कर सकी। इसके बाद पुलिस ने शामली के एक घर से बच्ची को बरामद किया।
कैसे फंसा दिया गया बच्ची को
जांच में पता चला कि बच्ची बस और ट्रेन से मेरठ पहुंची, जहां उसका सामना एक 20 वर्षीय युवक से हुआ। युवक ने उसे झांसा देकर शामली ले गया और 24 जुलाई को 40 वर्षीय शख्स से उसकी जबरन शादी करवाई। इसके लिए उन्होंने 15-20 हजार रुपए में सौदा किया और नकली आधार कार्ड बनाकर बच्ची की उम्र 19 साल दिखाई। शादी के चार दिन बाद ही उस 40 वर्षीय व्यक्ति ने बच्ची का यौन शोषण किया।
POCSO समेत कई धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी युवक, उसका साथी और 40 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ मानव तस्करी, शोषण और फर्जी दस्तावेज बनाने जैसी धाराओं के साथ POCSO Act की धारा 6 और 21 तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की धारा 9 और 10 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने दिया बयान
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस गिरोह से जुड़े और मामले सामने आ सकते हैं।