Paytm प्रोफाइल ने खोल दी पोल,
1 करोड़ का कलश चुराने वाला भूषण पहुंचा सलाखों के पीछे
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: दिल्ली में लाल किले के पास एक करोड़ रुपये कीमत के जैन कलश चोरी का मामला सामने आया। पुलिस ने इस चोरी का मास्टरमाइंड भूषण वर्मा को हापुड़ के असौड़ा गांव से गिरफ्तार किया। भूषण वर्मा जैन धर्म के आयोजनों पर नजर रखता था, क्योंकि इन आयोजनों में हीरे और मोती जड़े कलशों का पूजन किया जाता था। 3 सितंबर को लाल किले के पास 15 अगस्त पार्क में आयोजित जैन समाज के दसलक्षण महापर्व के दौरान भूषण ने आयोजकों का भरोसा जीतकर कलश चोरी किया।
कैसे पकड़ में आया भूषण वर्मा
पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में भूषण वर्मा की तस्वीर कैद हो गई। क्राइम ब्रांच ने तस्वीर को स्पेशल सॉफ्टवेयर के जरिए स्कैन कर Paytm प्रोफाइल का पता लगाया। प्रोफाइल बनाने में इस्तेमाल मोबाइल नंबर बंद होने के कारण, पुलिस ने नए मोबाइल नंबर का पता लगाया और उसके लोकेशन का पता चला। हापुड़ पुलिस के साथ मिलकर भूषण को धरदबोचा गया।
चोरी और सट्टे की लत
पूछताछ में पता चला कि भूषण वर्मा पहले सोने की ज्वेलरी का काम करता था, लेकिन सट्टे की लत में फंसकर उसने सब कुछ खो दिया और चोरी करने लगा। पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए सोने और कीमती पत्थरों से जड़ा कलश और 100 ग्राम सोना बरामद किया। कुल मिलाकर 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की चोरी की गई वस्तुएं मिलीं।
भूषण की आपराधिक पृष्ठभूमि
भूषण वर्मा ने पहले भी लाल मंदिर और अशोक विहार मंदिर से कलश चोरी की थी। उसके ऊपर 5 मुकदमे दर्ज हैं और 2016 में वह चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने दो कलश पहले ही बेच दिए थे। इसके अलावा पुलिस ने सोना खरीदने और गलाने में शामिल तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है।