दिल्ली–एनसीआर का प्रदूषण बच्चों की सेहत पर भारी,
मां ने बेटे की सर्जरी तक की कहानी साझा की
1 months ago Written By: Aniket prajapati
नई दिल्ली, 27 नवंबर 2025: दिल्ली–एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक रूप ले रहा है। क्षेत्र में सांस लेना मुश्किल हो गया है और छोटे बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। नोएडा की रहने वाली साक्षी पाहवा ने सोशल मीडिया पर अपने पांच साल के बेटे की हालत दिखाई, जिसे प्रदूषण के कारण एडेनोइड्स और टांसिल की समस्या हुई और उसे सर्जरी करानी पड़ी। उनका यह संदेश दिल्ली के वायु प्रदूषण की गंभीरता को लेकर लोगों में चिंता बढ़ा रहा है।
बच्चे पर प्रदूषण का गंभीर प्रभाव साक्षी पाहवा ने इंस्टाग्राम अकाउंट baby.khrisha_jayrit पर दो वीडियो साझा किए। पहली वीडियो में बेटे की हालत दिखाई गई, जिसमें उसने बताया कि दिल्ली–एनसीआर का प्रदूषण उनके बेटे को सर्जरी तक करवाने पर मजबूर कर दिया। सर्दियों के दौरान बेटे को लगातार सांस लेने में दिक्कत, खांसी और गंभीर एलर्जी होती रही। उन्होंने कहा कि यहाँ की हवा जहरीली होती जा रही है और बच्चों का सुरक्षित बचपन खतरे में है।
माता-पिता की बेबसी और सोशल मीडिया की मदद साक्षी ने कहा कि माता-पिता के रूप में अपने बच्चे को अस्पताल में रोता देख पाना बेहद दुखद है। पिता सचिन पाहवा ने बताया कि प्रदूषण की वजह से उनके बेटे को एडेनोइड्स और टांसिल की सर्जरी करानी पड़ी। उन्होंने सवाल उठाया कि टैक्स देने के बाद भी क्या बच्चों को सुरक्षित हवा मिल रही है। उनका संदेश सरकार से तत्काल कदम उठाने की अपील है।
सोशल मीडिया पर वायरल और प्रतिक्रिया साक्षी और सचिन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लोगों ने चिंता व्यक्त की और कई ने सलाह दी कि बच्चों को साफ हवा वाले इलाकों में ले जाना चाहिए। कुछ ने सरकार से अधिक ठोस कदम उठाने की अपील की। एक यूजर ने कहा कि परिवारों को दिल्ली छोड़कर कहीं और शिफ्ट होना पड़ेगा, क्योंकि यहां बच्चों की सेहत लगातार प्रभावित हो रही है।