दिल्ली पुलिस के बड़े ऑपरेशन CYHAWK में 700 से अधिक साइबर अपराधी गिरफ्तार,
1,000 करोड़ की मनी-ट्रेल पकड़ी गई
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
दिल्ली पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ एक बड़े पैमाने पर अभियान ऑपरेशन CYHAWK चलाया और इस कार्रवाई में अब तक 700 से अधिक संदिग्धों को पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि ये कार्रवाई राजधानी के 15 जिलों में स्पेशल सेल की IFSO यूनिट, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल के संयुक्त ऑपरेशन के रूप में की गई। ऑपरेशन के कुछ हिस्से लगातार 8 घंटे चले, जबकि समग्र रूप से यह अभियान करीब 48 घंटे यानी लगभग दो दिनों तक जारी रहा। जांच में एक बड़े नेटवर्क की पहचान हुई और करीब 1,000 करोड़ रुपये की मनी-ट्रेल का खुलासा हुआ है।
क्या मिला जांच में
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अपराधी कई अलग-अलग साइबर नेटवर्क से जुड़े थे। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि इन नेटवर्क्स के जरिए लोगों को धोखा देकर और फर्जी खातों के माध्यम से बड़ी रकम ट्रांसफर कराई जा रही थी। कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस ने हजारों लेन-देन की ट्रेसिंग की और पैसों के स्रोत व गंतव्य का पता लगाया। इस मनी-ट्रेल की वजूदगी से संकेत मिलता है कि साइबर ठगी सिर्फ छोटे मामलों तक सीमित नहीं बल्कि बड़े पैमाने पर संगठित आपराधिक नेटवर्क सक्रिय हैं।
किस तरह के विभाग जुड़े
ऑपरेशन में शामिल प्रमुख इकाइयों में स्पेशल सेल (IFSO यूनिट), क्राइम ब्रांच और दिल्ली के 15 जिले शामिल रहे। अलग-अलग टीमों ने रैड, सर्च और अकाउंट फ्रीजिंग जैसी कार्रवाइयां कीं। कुछ मामलों में बैंकिंग चैनलों और डिजिटल वॉलेट्स के माध्यम से पैसे के निकलने के सबूत मिले, जिनकी आगे की निष्पक्ष जांच जारी है।
आगे की योजना और जनता के लिए संदेश
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि गिरफ्तारी और ट्रेसिंग जारी रहेगी तथा जो भी आरोपी नेटवर्क में अन्य कड़ियों से जुड़े पाए जाएंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल, फेक नोटिस या संदिग्ध लिंक पर व्यक्तिगत बैंक/UPI डिटेल न दें और साइबर सेल या नजदीकी थाने में तुरंत शिकायत करें। साथ ही जाँच के दायरे में पकड़े गए मामलों की विस्तृत जानकारी और आगे की कार्यवाही सार्वजनिक की जाएगी।