दिल्ली में हाई अलर्ट: पुलिस ने बढ़ाई चौकसी,
जनता से सतर्क रहने की अपील
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
नई दिल्ली: लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट के बाद दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं। पुलिस ने राजधानी के हर भीड़-भाड़ वाले इलाके में चौकसी बढ़ा दी है। बस अड्डों, मेट्रो स्टेशन, बाजारों और पर्यटन स्थलों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या लावारिस वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस ने की लोगों से मदद की अपील
दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि शहर की सुरक्षा बनाए रखने में जनता का सहयोग बहुत जरूरी है। अगर किसी को कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे तो तुरंत 112 पर कॉल करें या नजदीकी थाने में सूचना दें। पुलिस ने कहा, “आप हमारी आंख और कान बनें। साथ मिलकर, हम दिल्ली को सुरक्षित और मजबूत बना सकते हैं।”
भोगल इलाके में मिली संदिग्ध गाड़ी, मचा हड़कंप
दक्षिण-पूर्व दिल्ली के भोगल इलाके में बुधवार को हड़कंप मच गया, जब एक स्थानीय व्यक्ति ने जम्मू-कश्मीर नंबर प्लेट वाली कार देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और गाड़ी की तलाशी ली। जांच में पता चला कि कार में केवल कार्पेट्स रखे थे। वाहन मालिक की पहचान की गई और उसकी पुष्टि के बाद गाड़ी को छोड़ दिया गया। पुलिस ने बताया कि गाड़ी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
दिल्ली पुलिस ने की सतर्क नागरिकों की सराहना
इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों की सतर्कता की प्रशंसा की और कहा कि जिम्मेदार नागरिकों की इसी जागरूकता से किसी भी बड़ी घटना को रोका जा सकता है। पुलिस ने दोहराया कि जनता को सतर्क रहना चाहिए, ताकि सामूहिक सुरक्षा बनाए रखी जा सके।
उमर चला रहा था विस्फोटक कार
लाल किले के पास हुए सोमवार के बम धमाके में जांच एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है। सूत्रों के अनुसार, कार चला रहा शख्स डॉ. उमर था, जो हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में कार्यरत था। वह एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा बताया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज से यह पुष्टि हुई है कि विस्फोट के समय कार डॉ. उमर ही चला रहा था। बताया जा रहा है कि एजेंसियों के लगातार दबाव के चलते उसने 19 अक्टूबर के बाद कई बार अपना ठिकाना बदला था।