इंडिया गेट पर प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन बेकाबू,
पुलिस पर चिली स्प्रे से हमला — कई घायल, FIR दर्ज
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
दिल्ली की जहरीली हवा के खिलाफ फिर से गुस्सा फूट पड़ा और 24 नवंबर की शाम इंडिया गेट के पास बड़ा हंगामा हो गया। यहां इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारी एयर क्वॉलिटी सुधार की मांग कर रहे थे, लेकिन अचानक हालात तब बिगड़ गए जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर चिली स्प्रे फेंक दिया। इस हमले में तीन से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए और उन्हें तुरंत राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब प्रदर्शनकारियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक इंडिया गेट खाली करने और जंतर-मंतर पर जाने के लिए कहा जा रहा था।
प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शाम होते-होते प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में इंडिया गेट क्षेत्र में जमा हो गए। पुलिस ने उन्हें बार-बार समझाया कि यहां प्रदर्शन की अनुमति नहीं है, लेकिन वे नहीं माने। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारी सी-हेक्सागन इलाके में घुस गए और बैरिकेड्स तोड़ने लगे। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और बताया कि उसी रास्ते से एक एम्बुलेंस निकलनी है, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया।
चिली स्प्रे से पुलिस घायल|
जैसे-जैसे हालात बिगड़ने लगे, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पीछे हटने का आदेश दिया। लेकिन कुछ लोग सड़क पर बैठ गए और विरोध करने लगे। इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर चिली स्प्रे फेंक दिया। अधिकारियों का कहना है कि स्प्रे सीधे कुछ पुलिसकर्मियों की आंखों और चेहरे पर पड़ा, जिससे वे घायल हो गए। बाद में पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करवाया और सभी प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया।नई दिल्ली के पुलिस कमिश्नर (CP) देवेश कुमार महला ने इस घटना पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि प्रदर्शनकारियों ने कानून-व्यवस्था संभालने वाले अधिकारियों पर चिली स्प्रे का इस्तेमाल किया है।
नक्सली नेता के पोस्टर भी दिखे
पुलिस के अनुसार, कुछ प्रदर्शनकारियों के हाथ में नक्सली नेता माड़वी हिड़मा के पोस्टर भी देखे गए, जिसकी पिछले हफ्ते आंध्र प्रदेश में एनकाउंटर में मौत हुई थी। इस वजह से पुलिस मामले की दिशा को लेकर और भी सतर्क हो गई है। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और अन्य गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर ली है।
दिल्ली की हवा फिर ‘बहुत खराब’
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को दिल्ली की हवा फिर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। 19 मॉनिटरिंग स्टेशनों ने हवा की गुणवत्ता को ‘गंभीर’ बताया, जबकि 19 स्टेशनों पर AQI 300 से ऊपर रहा। अनुमान है कि सोमवार से बुधवार तक प्रदूषण का स्तर और बढ़ेगा और शहर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बना रहेगा।