दिल्ली के सुभाष नगर में घर में लगी भीषण आग,
मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में आज सुबह एक घर में अचानक आग लग गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कीं। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग की आशंका प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। सुबह-सुबह धुएं के गुबार से पूरा इलाका भर गया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग मौके पर मौजूद हैं और आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है।
हाल ही में मोहन नगर में भी लगी थी आग इसी हफ्ते दिवाली की रात पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में भी आग लगने की घटना हुई थी। वहां चार मंजिला आवासीय इमारत में आग लगने के बाद सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था। देर रात करीब 9:49 बजे पीसीआर को आग की सूचना मिली थी।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाई सात जिंदगियां पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह के अनुसार, तीन परिवारों के सात लोगों को घर से सुरक्षित निकाला गया। इनमें से चार लोगों को स्थानीय पुलिस और आसपास के लोगों ने रस्सियों की मदद से अग्निशमन दल के पहुंचने से पहले ही बचा लिया था। बाकी तीन लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला।
पटाखों से फैली थी आग दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग मकान की पहली और दूसरी मंजिल पर लगी थी। प्राथमिक जांच के अनुसार, दिवाली पर जलाए गए पटाखों से घरेलू सामान में आग भड़क गई थी। शुक्र है कि सभी लोग सुरक्षित बच गए और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।