दिल्ली के स्वरूप नगर में जीजा ने ही किया साले का खौफनाक कत्ल,
पुलिस ने किया गिरफ्तार!
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
राजधानी के शांत माने जाने वाले स्वरूप नगर इलाके में एक खौफनाक वारदात सामने आई, जिसमें पारिवारिक रंजिश ने खूनी रूप धारण कर लिया। 26 वर्षीय योगेंद्र, नत्थूपुरा का निवासी, 6 नवंबर को अचानक घर से गायब हो गया। परिवार ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई, पर किसी को अंदाजा नहीं था कि इसके पीछे उसका ही जीजा अनीस पाल खतरनाक साजिश रच रहा था। 12 नवंबर को आईपी कॉलोनी के एक सुनसान नाले में सड़ी हुई दुर्गंध से पुलिस को शव का पता चला।
हत्या का तरीका और शव की स्थिति जांच में सामने आया कि अनीस ने योगेंद्र को घूमने के बहाने कार में बुलाया और सुनसान जगह पर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए मृतक के कपड़े उतारकर शव को नाले में फेंक दिया। शव पर कई गहरे वार और बेरहमी के निशान थे, जो घटना की क्रूरता को दर्शाते हैं।
सीसीटीवी और तकनीकी जांच से खुला रहस्य पुलिस ने नाले के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में सफेद वैगन-आर कार दिखाई दी, जिसमें आंशिक नंबर 0250 और 3250 पढ़े गए। नंबर मिलान के बाद कार अनीस पाल की निकली। मोबाइल की कॉल डिटेल्स (CDR) और सड़क पर लगे कैमरे की मदद से पुलिस ने अनीस तक पहुंचा और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में खुली साजिश अनीस और मृतक की बहन के बीच लंबे समय से तनाव था। अनीस ने बताया कि योगेंद्र अक्सर बदतमीजी करता था। बदले की आग में जलते अनीस ने मासूम दिखाकर योगेंद्र को कार में बैठाया और मुरथल की ओर घूमने ले गया। रास्ते में सुनसान जगह पर अनीस ने हमला कर दिया।
पुलिस ने किया मामला सुलझाया हत्या के बाद अनीस को लगा कि पहचान छिपा दी गई है, लेकिन पुलिस की तेज और कुशल जांच ने उसके सारे प्रयास नाकाम कर दिए। मोबाइल CDR, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अनीस को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।