दिल्ली से वाराणसी जा रही बस पलटी, 40 से ज्यादा यात्री घायल,
घना कोहरा और रफ्तार बनी वजह
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बुधवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से वाराणसी जा रही एक प्राइवेट एसी स्लीपर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा रात करीब 2:30 बजे मटरिया हसनगंज इलाके में हुआ। शुरुआती जांच में पता चला है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और उस समय सड़क पर घना कोहरा छाया हुआ था। इस दुर्घटना में 40 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को तुरंत उन्नाव और लखनऊ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
नींद में थे यात्री, अचानक पलट गई बस यह बस बिहार रजिस्ट्रेशन (बीआर 28 पी 9488) की निजी स्लीपर कोच थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस शाम 6 बजे दिल्ली से रवाना हुई थी और वाराणसी की ओर जा रही थी। रात करीब ढाई बजे बस अचानक एक्सप्रेसवे से नीचे उतरकर पलट गई। हादसे के समय अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे, जिससे किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और चारों तरफ अफरा-तफरी फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया हादसे का पूरा मंजर घायलों में कानपुर के विजय प्रकाश तिवारी और उनकी पत्नी उषा तिवारी भी शामिल हैं। विजय प्रकाश ने अस्पताल से फोन पर बताया, हम पांच लोग बस में थे और लखनऊ जा रहे थे। रात 1:45 बजे बस आगरा से आगे बढ़ी और कुछ किलोमीटर बाद अचानक अनियंत्रित हो गई। हम सो रहे थे, तभी जोरदार झटका लगा और बस पलट गई। चारों तरफ चीखें गूंजने लगीं। उन्होंने कहा, बस की स्पीड बहुत ज्यादा थी। कोहरा भी घना था, शायद ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया। हादसे के बाद गांववालों ने मदद की और पुलिस को सूचना दी। अंधेरा और धुंध होने से राहत दल देर से पहुंचा।
राहत-बचाव अभियान और जांच शुरू सूचना मिलते ही यूपी कंट्रोल रूम ने एंबुलेंस, पुलिस और राहत दल को मौके पर भेजा। घायलों को बस से निकालकर उन्नाव जिला अस्पताल और लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में ओवरस्पीडिंग और कोहरे को हादसे का कारण बताया है। ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कई यात्रियों की हालत गंभीर है लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं। अधिकारी ने कहा, कोहरे के मौसम में स्पीड लिमिट का पालन न करना बड़ी लापरवाही है।
लगातार बढ़ रहे हादसे, परिवहन विभाग ने दी चेतावनी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई हादसे हो चुके हैं। ज्यादातर मामलों में तेज रफ्तार और कोहरे को वजह बताया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि रात में लंबी दूरी तय करने वाले ड्राइवरों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। परिवहन विभाग ने बस ऑपरेटरों को चेतावनी दी है कि वे सभी गाड़ियों में स्पीड गवर्नर और फॉग लाइट्स लगाना अनिवार्य करें, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।