वेलकम इलाके में युवक पर चाकू से हमला,
मामूली विवाद बना जानलेवा, पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया
1 months ago Written By: Aniket prajapati
दिल्ली के वेलकम इलाके में एक मामूली विवाद खून-खराबे में बदल गया, जब एक युवक ने बात का कारण पूछने पर पड़ोसी के सीने पर चाकू मार दिया। घायल युवक इमरान किसी तरह खुद को बचाकर वहां से भागा और बाद में परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है, क्योंकि कुछ दिन पहले भी इसी युवक और उसके साथियों ने इमरान के साथ मारपीट की थी। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में लगातर दबिश दे रही है।
थप्पड़ मारने का कारण पूछा, पड़ोसी ने चाकू मार दिया वेलकम इलाके में रहने वाले मोहम्मद इमरान ने बताया कि कुछ दिन पहले पड़ोस में रहने वाले समद ने उसे थप्पड़ मारा था। जब इमरान ने उससे मारपीट की वजह पूछी, तो समद ने बेहद गुस्से में आकर अपनी कमर से चाकू निकाला और उसकी छाती के नीचे बाईं तरफ वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से इमरान गंभीर रूप से घायल हो गया और किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
अस्पताल पहुंचाया गया, पुलिस को दी गई सूचना घटना के बाद इमरान के चाचा उसे तुरंत जग प्रवेश चंद्र (जेपीसी) अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज शुरू हुआ। इलाज के दौरान ही पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। इमरान के बयान के आधार पर वेलकम थाने में हत्या के प्रयास की धारा के तहत FIR दर्ज कर ली गई है।
चार दिन पहले भी हुआ था विवाद, जांच में आया सामने पुलिस जांच में पता चला कि लगभग चार दिन पहले शराब के पैसे न देने पर समद और उसके तीन साथियों ने इमरान से गाली-गलौज और मारपीट की थी। इमरान ने बताया कि वह सुंदर नगरी से जूता खरीदकर नोएडा में बेचने का काम करता है और समद को बचपन से जानता है। लगातार दो बार हुए हमले ने मामले को गंभीर बना दिया है।
आरोपी फरार, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि घटना 21 नवंबर को शाम करीब 7 बजे की है, जब इमरान काम से लौट रहा था। घर की गली में खड़े समद को देखकर उसने दोबारा वजह पूछी, जिस पर हमला कर दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी समद की तलाश कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी की गतिविधियों का पता लगाया जा सके।