ट्रॉली बैग में मिला युवक का शव, हत्या कर खेत में फेंकने की आशंका,
इलाके में सनसनी
4 days ago
Written By: State Desk
देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब खेत में एक संदिग्ध ट्रॉली बैग पड़ा मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची। बैग खोलने पर उसमें एक युवक का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
किसान ने देखा बैग
दरअसल, तरकुलवा क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली गांव के किसान जितेंद्र गिरि रविवार को अपने खेत में गेहूं की कटाई कराने कंबाइन मशीन लेकर पहुंचे थे। खेत के पास मदन जायसवाल के खाली खेत में उन्हें एक ट्रॉली बैग पड़ा दिखाई दिया। बैग की स्थिति संदिग्ध देख उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, युवक के सिर पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए खेत में फेंक दिया गया।
शव की नहीं हो सकी शिनाख्त
फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आस-पास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगालनी शुरू कर दी है। वहीं, जिले से एसओजी और डॉग स्क्वायड टीम के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा किए।
जांच में जुटी पुलिस
एएसपी अरविंद वर्मा ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। फोरेंसिक रिपोर्ट और गुमशुदगी की सूचनाओं के आधार पर जल्द ही युवक की पहचान कर हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।