देवरिया में पुलिस और 25 हजार के इनामी अपराधी के बीच मुठभेड़,
गोली लगने के बाद आरोपी गिरफ्तार
1 months ago Written By: Aniket prajapati
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार देर रात पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी गोविंद कुमार उर्फ केदार गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस टीम मौके पर मौजूद थी और तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। अधिकारियों ने बताया कि घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी कार्रवाई कोतवाली पुलिस और भलुअनी थाना क्षेत्र की संयुक्त टीम ने की। मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हो गया है।
राजला मोड़ के पास शुरू हुई मुठभेड कोतवाली पुलिस टीम सोमवार रात राजला मोड़ के पास रूटीन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार ने रफ्तार बढ़ाने की कोशिश की। तेज भागने के चक्कर में वह बाइक पर नियंत्रण खो बैठा और फिसल गया। इसके बाद आरोपी पास की झाड़ियों में घुसकर भागने लगा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, टीम ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने छिपकर पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें उसके पैर में गोली लग गई और वह मौके पर ही दबोच लिया गया।
अवैध हथियार और नकदी बरामद मुठभेड़ के बाद जब आरोपी को हिरासत में लिया गया तो उसके पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए। क्षेत्राधिकारी (नगर) संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि आरोपी के पास से—
303 बोर की देसी पिस्तौल
एक जिंदा कारतूस
एक इस्तेमाल किया हुआ कारतूस
एक पीली धातु की चेन
21,280 रुपये नकद
बरामद किए गए। अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं और वह पुलिस की नजरों से लंबे समय से फरार था।
अस्पताल में भर्ती, आगे की जांच जारी गोविंद उर्फ केदार को गोली लगने के बाद तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ पहले से दर्ज मामलों की भी जांच शुरू कर दी गई है और उसके आपराधिक नेटवर्क के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।