देवरिया में टली बड़ी वारदात…
STF की गिरफ्त में दो व्यापारियों के अपहरण की साजिश रच रहे तीन बदमाश
4 days ago Written By: संदीप शुक्ला
Uttar Pradesh News: देवरिया जिले में STF ने एक बड़ी आपराधिक वारदात को समय रहते टाल दिया। शुक्रवार देर रात एसटीएफ लखनऊ की टीम ने सलेमपुर क्षेत्र के मदहा मोड़ के पास से तीन ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया, जो शहर के दो बड़े व्यापारियों का अपहरण कर भारी फिरौती वसूलने की तैयारी कर रहे थे। मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर की गई इस कार्रवाई में एसटीएफ टीम ने बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा और उनके पास से अवैध पिस्टल, तमंचा, कारतूस और बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की। समय पर की गई इस कार्रवाई ने एक बड़े अपराध को होने से बचा लिया।
मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई STF, घेराबंदी कर पकड़े गए बदमाश एसटीएफ लखनऊ के उपाधीक्षक डीके शाही ने बताया कि शुक्रवार रात उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग शहर के दो प्रमुख व्यापारियों जिनमें एक का नाम राजकमल तिवारी है। का अपहरण करने की योजना बना रहे हैं। जानकारी मिलते ही एसटीएफ टीम सलेमपुर के मदहा मोड़ की ओर रवाना हुई और पूरे इलाके में घेराबंदी कर निगरानी शुरू कर दी। इसी दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध बदमाश वहां से भागने लगे। एसटीएफ टीम पहले से तैयार थी, इसलिए तुरंत नाकेबंदी कर तीनों को मौके पर ही दबोच लिया गया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान और बरामद हथियार पूछताछ में तीनों ने अपनी पहचान बताई जिसमें हिमांशु उर्फ गोविंद, मिर्जापुर, थाना रानीपुर, मऊ। मंजीत यादव, ताजपुर, सराय लखसी, मऊ और तीसरा आरोपी नितेश यादव, बरवा, महुआ डीह थाना क्षेत्र, देवरिया एसटीएफ टीम ने इनके पास से दो अवैध पिस्टल, मैगजीन, एक देसी तमंचा, कारतूस और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। हथियारों की मौजूदगी साफ दिखाती है कि ये लोग किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
व्यापारियों को अगवा कर लाखों की फिरौती वसूलने की थी योजना पूछताछ में बदमाशों ने खुलासा किया कि उनका मकसद दो बड़े व्यापारियों को अगवा कर उनके परिवारों से लाखों रुपये की फिरौती मांगना था। इनमें एक व्यापारी का नाम राजकमल तिवारी बताया गया है। उपाधीक्षक डीके शाही ने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई न की जाती, तो यह गिरोह बड़ा अपराध कर सकता था। एसटीएफ की त्वरित कार्रवाई ने अनेक लोगों को बड़ी परेशानी से बचा लिया।