सेकेंडों में मौत से खींच लाया ज़िंदगी…
देवरिया में युवक ने पुल से कूदकर बचाई लड़की की जान
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने फिल्मी अंदाज में नदी में कूदकर एक युवती की जान बचा ली। युवती आत्महत्या करने के लिए पुल के पिलर पर बैठी थी और बार-बार जान देने की बात कह रही थी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन लड़की किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी। इस दौरान एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए उसे बचाने के लिए खतरनाक छलांग लगा दी।
पुल पर घटा हादसा, वीडियो हुआ वायरल यह घटना रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पटनवा पुल की है। यहां बालपुर श्रीनगर गांव की रहने वाली हशमुन निशा उर्फ प्रीति आत्महत्या करने के लिए पुल पर चढ़ गई थी। वह पुल के पिलर पर बैठकर नदी में छलांग लगाने ही वाली थी कि तभी एक युवक ने जान की परवाह किए बिना नीचे कूदकर उसे बचा लिया इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही युवती ने नदी में छलांग लगाई, युवक ने फिल्मी अंदाज में उसका हाथ थाम लिया और कुछ ही सेकंड में पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से उसे ऊपर खींच लिया गया।
युवती को परिवार के किया हवाले घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की। युवती को सुरक्षित निकालने के बाद पुलिस उसे थाने ले गई। बाद में उसके परिजनों को बुलाकर सौंप दिया गया। परिवार से पूछताछ में पता चला कि युवती अपनी चाची के साथ कहीं बाहर गई थी, तभी वह रास्ता भटक गई और पुराने पुल पर पहुंच गई। युवती की मां सलमा ने बताया कि उनकी बेटी कई बार बहुत परेशान हो जाती है और बिना किसी बात के रोने लगती है।
युवक की बहादुरी की हो रही तारीफ इस घटना के बाद लोगों में उस युवक की बहादुरी की खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग उसे रियल हीरो बता रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने भी युवक की साहसिक कार्रवाई की सराहना की है।