ऑनलाइन गेम के नाम पर करोड़ों की ठगी: धनबाद पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को दबोचा,
चौंकाने वाला खुलासा
1 months ago Written By: Aniket prajapati
अगर आप भी ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाने का सपना देख रहे हैं, तो जरा सावधान हो जाइए। एक क्लिक की गलती आपकी पूरी जमा-पूंजी साफ कर सकती है। धनबाद पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले एक बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए इन साइबर अपराधियों ने खुलासा किया है कि वे लोगों को गेम में जल्दी पैसे कमाने का लालच देकर उनके बैंक खातों से पूरी रकम उड़ा लेते थे। यह मामला ऑनलाइन गेमिंग के बहाने हो रही साइबर ठगी का ताजा और बड़ा उदाहरण है।
ऑनलाइन गेमिंग का सहारा लेकर करोड़ों की ठगी धनबाद के तोपचांची और राजगंज थाना क्षेत्र के हरिहरपुर, कोरकोट्टा और आसपास के इलाके इस गिरोह का मुख्य ठिकाना थे। यहां से 6 साइबर अपराधी लोगों को ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा जीतने का झांसा देते थे। हरिहरपुर थाना पुलिस ने विशेष छापेमारी कर इन सभी को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक ये सभी ऑनलाइन गेमिंग से अवैध धन कमाने में लंबे समय से सक्रिय थे।
लालच देकर खाते से उड़ाते थे पूरी रकम सब-इंस्पेक्टर पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में सबकुछ कबूल किया। उनका तरीका बेहद चालाकी भरा था। पहले वे ग्राहकों को गेम में शामिल करते, फिर जीत की छोटी-मोटी रकम उनके खाते में भेजते थे। जैसे ही ग्राहक अपनी कमाई देखने या निकालने की कोशिश करते, साइबर ठग पूरा बैंक बैलेंस अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते थे। यह पूरा खेल ग्राहक के लालच और भरोसे का फायदा उठाकर किया जाता था।
छह रजिस्टर और आठ मोबाइल फोन बरामद छापेमारी के दौरान पुलिस ने छह रजिस्टर बरामद किए हैं जिनमें लेन-देन का विस्तृत रिकॉर्ड दर्ज था। ऑनलाइन गेमिंग से मिले पैसे को यह गिरोह अलग-अलग बैंक खातों में जमा कर आपस में तय हिस्सों में बांटता था। पुलिस ने साइट से आठ मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं जिनसे ठगी की गतिविधियां चलाई जा रही थीं। गिरफ्तार अपराधियों में मनोज कुमार माथुरी, भरत यादव, सूरज यादव, राजू पांडे, ऋषि कुमार और धीरज कुमार सिंह शामिल हैं।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी धनबाद पुलिस ने सभी आरोपियों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई ऑनलाइन ठगी और अवैध कमाई के खिलाफ उनकी सख्त नीति को दर्शाती है। साथ ही यह आम लोगों को चेतावनी भी है कि कभी भी ऑनलाइन गेमिंग या जल्दी पैसा कमाने के लालच में न फंसें।