बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री झूमे,
सड़क पर खाना खाया:बागेश्वर बाबा बोले- बच्चियों काली बनो...बुर्का वाली नहीं
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा का रविवार को तीसरा दिन था। यह यात्रा दिल्ली से शुरू होकर हरियाणा होते हुए धीरे-धीरे वृंदावन की ओर बढ़ रही है। यात्रा का उद्देश्य समाज में जात-पात और अहंकार को खत्म कर एकता का संदेश फैलाना है। आज यात्रा में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य भी शामिल हुए और भजन-कीर्तन में धीरेंद्र शास्त्री के साथ झूमते नजर आए। भगवा ध्वज भी पूरे उत्साह के साथ लहराया गया।
साधारण जीवन का संदेश
यात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री और अनिरुद्धाचार्य सड़क पर बैठकर पूड़ी और आलू की सब्जी का भोजन करते नजर आए। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने संतों और भक्तों को भी भोजन परोसा। यह साधारण जीवन और लोगों के बीच सीधे रहने का संदेश दे रहा है।
सुरक्षा के बीच भक्तों से जुड़ाव
यात्रा के दौरान एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर धीरेंद्र शास्त्री की ओर बढ़ा। सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका, लेकिन बाद में बाबा ने उसे पास बुलाया। युवक ने बताया कि वह भक्त है, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया।
रावण के रूप में आया युवक
एक अन्य युवक रावण की वेशभूषा में यात्रा में शामिल हुआ। धीरेंद्र शास्त्री ने उसे हंसते हुए पास बुलाया और कहा, “आओ दशानन, क्या हाल है?” युवक ने कहा कि वह भगवान राम की शरण में है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “ये भगवान राम बोल रहा है। इसे मारा नहीं जाएगा।”
प्रसिद्ध व्यक्तियों की सहभागिता
शनिवार को पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन और कल्कि पीठाधीश्वर भी यात्रा में शामिल हुए। धीरेंद्र शास्त्री ने शिखर धवन से जमीन पर बैठकर बातचीत की। दोपहर में WWE रेसलर ग्रेट खली भी यात्रा में शामिल हुए, और धीरेंद्र शास्त्री ने उनका हाथ पकड़कर यात्रा में साथ चलाया धीरेंद्र शास्त्री ने पदयात्रा के दौरान बार-बार कहा कि उनका उद्देश्य सभी को एक ही धागे में पिरोना और समाज में एकता कायम करना है। यात्रा का समापन 16 नवंबर को वृंदावन में होगा।