धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे प्रेमानंद महाराज से मिलने, स्वास्थ्य को लेकर ली जानकारी,
बोले– आप जैसे महापुरुषों की कृपा बनी रहे
11 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंगलवार को अचानक वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम में विराजमान प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। इन दिनों प्रेमानंद महाराज की तबीयत ठीक नहीं है, जिसके चलते वे अपने भक्तों से नहीं मिल पा रहे हैं। इस दौरान बागेश्वर बाबा ने महाराज जी से आशीर्वाद लिया और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। दोनों संतों की मुलाकात पूरी तरह व्यक्तिगत रही, जिसमें आध्यात्मिक बातें और स्वास्थ्य से जुड़ी चर्चा हुई।
बागेश्वर बाबा ने कहा– मायाजाल से मुक्त होकर आया हूं धीरेंद्र शास्त्री ने प्रेमानंद महाराज के चरणों में दंडवत प्रणाम किया और कहा कि वे मुंबई के मायाजाल में फंसे हुए थे, लेकिन भगवान की कृपा से अब उनके दर्शन करने वृंदावन आ सके हैं। इस पर प्रेमानंद महाराज ने मुस्कुराते हुए कहा कि भगवान के पार्षद मायाजाल में फंसे जीवों को मुक्त करने ही जाते हैं। महाराज जी ने आगे कहा कि जहां भी जाओ, वहां भगवत नाम की गर्जना करो, वही मायाजाल से मुक्ति का मार्ग है।
प्रेमानंद महाराज को दी पदयात्रा का निमंत्रण वार्तालाप के दौरान बागेश्वर बाबा ने प्रेमानंद महाराज को अपनी सनातन एकता पदयात्रा में आमंत्रित किया, जो दिल्ली से वृंदावन तक निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 16 नवंबर तक चलेगी और इसका उद्देश्य सनातन धर्म के प्रति लोगों में एकता और श्रद्धा जगाना है। वार्तालाप के अंत में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, आप जैसे महापुरुषों की कृपा बनी रहे, यही सबसे बड़ा आशीर्वाद है।
स्वास्थ्य कारणों से प्रेमानंद महाराज के दर्शन बंद जानकारी के अनुसार, प्रेमानंद महाराज की तबीयत पिछले कुछ समय से खराब चल रही है। वे किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं और हफ्ते में पांच दिन डायलसिस पर हैं। इसी कारण उनकी रात्रिकालीन पदयात्रा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। इससे उनके भक्त निराश हैं, लेकिन वे लगातार उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।